Barabanki News : संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, राज्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, राज्यमंत्री ने रैली को दिखाई हरी झंडी...
UPT | हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते राज्यमंत्री

Jul 01, 2024 15:35

वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों और दिमागी बुखार के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सक्रिय है। समय समय पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में बाराबंकी में आज राज्यमंत्री द्वारा इन...

Jul 01, 2024 15:35

Barabanki News : वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों और दिमागी बुखार के नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सक्रिय है। समय समय पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में बाराबंकी में आज राज्यमंत्री द्वारा इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया गया। संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

बीमारियों से सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी 
बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम से आज संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह ने चिकित्सा शिक्षा परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की ओर से जनपद में वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों, दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा संचारी रोगों से बचाव के लिए अभियान चलाती है। जिससे शहर और गांव के लोग स्वस्थ रह सकें। राज्यमंत्री ने कहा कि संचारी रोगों को दूर भगाना और आम जनमानस की बीमारियों से सुरक्षा करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 
के आदेश पर प्रदेश में कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे संचारी रोगों से आम जनमानस का बचाव किया जा सके।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ, सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Also Read

पिकअप से बाइक सवारों की हुई आमने-सामने की टक्कर, एक युवक का पैर कटा

5 Jul 2024 10:42 PM

अयोध्या Ayodhya News : पिकअप से बाइक सवारों की हुई आमने-सामने की टक्कर, एक युवक का पैर कटा

रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल-संजयगंज मार्ग पर बाइक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक चालक का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया और पढ़ें