लखनऊ के चिनहट से देवा (बाराबंकी) तक 14 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। इस परियोजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें इंदिरा नहर पर एक नया पुल भी शामिल होगा।
100 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा देवा-चिनहट मार्ग : फोरलेन बनेगा, नया पुल भी शामिल होगा जो इंदिरा नहर पर बनेगा
Dec 02, 2024 00:25
Dec 02, 2024 00:25
परियोजना का उद्देश्य और महत्व
देवा क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों के लोग इस मार्ग का उपयोग करके लखनऊ आते-जाते हैं। देवा में स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर हर साल लाखों लोग जियारत करने आते हैं। जबकि चिनहट से टेल्को तक सड़क चौड़ी है, देवा तक की सड़क संकरी और यातायात के दबाव को देखते हुए दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा हुआ है। यह नई परियोजना सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर यातायात की समस्या को हल करेगी और हादसों को भी रोकेगी।
बैठक और प्रोजेक्ट की रूपरेखा
दो दिन पहले लखनऊ में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें इस परियोजना का रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में यह तय हुआ कि सड़क को क्रॉस करने वाली इंदिरा नहर पर फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा। सिंचाई विभाग ने इसके लिए एनओसी देने का आश्वासन दिया, जबकि सेतु निगम इस पुल को बनाएगा। पुल पर करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है और इसे जल्द ही स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
अधिशाषी अभियंता का बयान
बाराबंकी के लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, राजीव कुमार राय ने कहा, "देवा-चिनहट मार्ग को 14 मीटर चौड़ा बनाने की योजना है। इस सड़क पर बढ़ते यातायात और हादसों को रोकने के लिए यह प्रोजेक्ट लाया गया है। पुल का एस्टीमेट सेतु निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है।" इस परियोजना का उद्देश्य न केवल यातायात की सुगमता बढ़ाना है, बल्कि क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा को भी सुनिश्चित करना है।
ये भी पढ़े : संभल मस्जिद विवाद पर प्रमोद कृष्णम का बयान : बोले- सपा की सियासत का है नतीजा, न्यायपालिका के निर्देशों का करें पालन
Also Read
4 Dec 2024 11:39 AM
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर से गोंडा जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसे में परिचालक की मौत हो गई, जबकि चालक और यात्री सुरक्षित हैं। और पढ़ें