बाराबंकी के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक कुत्ते ने तीन मासूम बच्चों पर हमला बोल कर उन्हें नोंच डाला। गंभीर दशा में तीनों को सीएचसी से जिला अस्पताल फिर यहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस घटना...
Barabanki News : तीन मासूम बच्चों पर कुत्ते का जानलेवा हमला, डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया
May 23, 2024 15:38
May 23, 2024 15:38
ये है पूरा मामला
कोतवाली दरियाबाद के बरहुवा गांव निवासी मोहम्मद अली का छह वर्षीय बेटा मोहम्मद हसनैन और चार वर्षीय मोहम्मद अदनान घर के पास खेल रहे थे। इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने मोहम्मद अदनान पर हमला कर दिया। कुत्ते द्वारा भाई को नोंचते देख मोहम्मद हसनैन कुत्ते से भिड़ गया। उसके बाद कुत्ता हसनैन पर हमलावर हो गया। कुत्ते ने हसनैन के मुंह को नोंच डाला। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े तो कुत्ता भाग गया। दोनों मासूम जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। आनन-फानन उन्हें सीएचसी मथुरानगर ले जाया गया।
तीनों बच्चों का लखनऊ में चल रहा इलाज
इसी दौरान इस गांव से निकलकर हिंसक कुत्ता पड़ोस के गुल चप्पा कला गांव पहुंच गया। वहां घर के पास खड़ी प्रदीप कुमार की पांच साल की बेटी प्रियांशी पर हमला कर दिया। कुत्ते ने प्रियांशी के मुंह को नोंच डाला। स्थानीय लोगों ने शोर कर कुत्ते को भगाया। तीनों घायल बच्चों का स्थानीय सीएचसी मथुरानगर में इलाज हुआ। मगर, हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बच्चों का कुछ देर इलाज करने के बाद चिकित्सक ने तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
Also Read
30 Oct 2024 09:16 PM
अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का आयोजन एक अनोखे और अद्भुत रूप में हुआ, जब 25,12,585 दीपों ने पूरी रामनगरी को जगमग कर दिया। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को, इस दृश्य को देखने वाले हर व्यक्ति की आंखें मंत्रमुग्ध हो गईं... और पढ़ें