महिलाओं के विवाद में सड़ा सैकड़ों कुंतल गेहूं : सीडीओ ने दिए मुकदमा और रिकवरी के आदेश

सीडीओ ने दिए मुकदमा और रिकवरी के आदेश
UPT | बाराबंकी फोटो

Nov 28, 2024 19:54

बाराबंकी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला द्वारा समूह की अध्यक्षता करने का दावा किए जाने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ।

Nov 28, 2024 19:54

Barabanki News : बाराबंकी में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला द्वारा समूह की अध्यक्षता करने का दावा किए जाने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ। इस विवाद के चलते गोदाम को सील कर दिया गया था, जिसके बाद सीडीओ के निर्देश पर गोदाम की जांच की गई, तो अंदर रखा लगभग सवा सात सौ कुंतल गेहूं पूरी तरह सड़ चुका था। सीडीओ ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।

महिलाओं के विवाद के कारण सड़ा गेहूं
बीते साल महिलाओं के एक समूह के बीच अध्यक्ष पद को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस विवाद के चलते गोदाम को सील कर दिया गया था। सीडीओ के निर्देश पर डीसी एनआरएलएम ने गोदाम को खोलकर उसकी जांच करवाई। जांच में सामने आया कि गोदाम में रखा लगभग 715 कुंतल गेहूं सड़ गया था, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।



गंभीर आरोप और जांच प्रक्रिया
बीडीओ निंदूरा, आलोक वर्मा ने सीडीओ को पत्र भेजकर बताया कि गोदाम में रखा 1102 किलो गेहूं छह रुपये के हिसाब से गलत तरीके से बेचा गया था। इसके अलावा लगभग 71.815 मीट्रिक टन गेहूं का हिसाब भी महिलाएं नहीं दे पा रही थीं। सीडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी एनआरएलएम, बीके मोहन को जांच सौंप दी। 19 नवंबर को जब बीके मोहन ने प्लांट का दौरा किया, तो पाया कि 71.815 मीट्रिक टन गेहूं सड़ चुका था, जबकि 11 कुंतल गेहूं को गलत तरीके से छह रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया गया था।

एफआईआर और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू
बीके मोहन ने बताया कि पूरे मामले की जांच पूरी कर ली गई है और अनाधिकृत तरीके से प्लांट पर कब्जा करने वाली महिला, मधु यादव पर कई गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं। सीडीओ के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ रिकवरी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के आपसी विवाद के कारण सैकड़ों कुंतल गेहूं सड़ गया और गोदाम में राशन होने की जानकारी पूर्व बीडीओ ने जांच अधिकारियों को नहीं दी थी।

Also Read

अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

9 Dec 2024 11:47 PM

अयोध्या Ayodhya News : अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें