Barabanki News : छोटे भाई ने फावड़े से हमला कर बड़े को मार डाला, पढ़िये​ दिल दहलाने वाली खबर...

छोटे भाई ने फावड़े से हमला कर बड़े को मार डाला, पढ़िये​ दिल दहलाने वाली खबर...
UPT | घटनास्थल पर निरीक्षण करते एसपी दिनेश कुमार सिंह।

Jan 07, 2025 15:23

बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते मंगलवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद सगे भाई ने बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के...

Jan 07, 2025 15:23

Barabanki News : बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते मंगलवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद सगे भाई ने बड़े भाई की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला
मामला सफदरगंज इलाके के झलिहा गांव का है, जहां पर दो भाई परशुराम और विशेसर का आपस में मकान और जमीन का बंटवारा हो चुका था। लेकिन, सामने की जमीन को लेकर आएदिन दोनों लोगों के बीच विवाद होता रहता था। मंगलवार की सुबह ईंट रखने को लेकर के दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परशुराम ने अपने बड़े भाई विशेसर पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे विशेसर की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में हत्या की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर सफदरगंज पुलिस समेत अन्य स्थानों की पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। 

क्या कहते हैं एसपी
एसपी दिनेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों का आपस में बंटवारा हो चुका था। मामूली कहासुनी के बाद घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Also Read

तालाब में मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मच गई अफरा-तफरी

8 Jan 2025 07:36 PM

बाराबंकी Barabanki News : तालाब में मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मच गई अफरा-तफरी

जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। और पढ़ें