अवैध संबंधों के चलते हुई थी कुलदीप की हत्या : बाराबंकी पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को किया गिरफ्तार
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Apr 04, 2024 18:55

कुर्सी थाना क्षेत्र के टीकरहार गांव के रहने वाले संदीप ने कुर्सी थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी की 31 मार्च से उनका भाई कुलदीप लापता है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद कुलदीप का शव 2 अप्रैल को गांव के ही एक खेत में मिला।

Apr 04, 2024 18:55

Barabanki News : बाराबंकी पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी।

31 मार्च से गायब था कुलदीप, 2 अप्रैल का मिला था शव
कुर्सी थाना क्षेत्र के टीकरहार गांव के रहने वाले संदीप ने कुर्सी थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी की 31 मार्च से उनका भाई कुलदीप लापता है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद कुलदीप का शव 2 अप्रैल को गांव के ही एक खेत में मिला। कुलदीप के भाई संदीप ने आशंका जताई थी कि उसके भाई की हत्या सविता देवी और रामाज्ञा सिंह द्वारा की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने रामाज्ञा सिंह और उनकी पत्नी सविता देवी से कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की। दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल स्टील का बट्टा और मृतक का आधा जला हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया।

धोखे से घर बुलाकर की हत्या
पुलिस के खुलासे में सामने आया कि अवैध संबंधों के चलते कुलदीप की हत्या की गई थी। कुलदीप का रामाज्ञा सिंह की पत्नी सविता देवी के साथ अवैध संबंध थे। जिसकी भनक रामाज्ञा को लग गई थी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी से कुलदीप को बुलाने की बात कही थी। रामाज्ञा के कहने पर सविता ने कुलदीप को बुलाया, जिसके बाद स्टील के बट्टा से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, कांस्टेबल सोनू तेवतिया, कांस्टेबल मनोज राजपूत, आरक्षी साधना सरोज शामिल हैं।
 

Also Read

फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस  लेने की मांग

7 Sep 2024 09:45 PM

अयोध्या पांच साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी का मामला : फैसले के विरोध में ठेकेदारों का प्रदर्शन, निर्णय वापस लेने की मांग

अयोध्या में लोक निर्माण विभाग की ओर से ठेकेदारों पर 5 साल तक सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। अयोध्या कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले ठेकेदारों ने प्रदर्शन कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। और पढ़ें