बाराबंकी के मजदूर और राजमिस्त्री परेशान हैं। हाल यह है कि तीन महीने से मजदूरी का पैसा नहीं मिला है। यही हाल मनरेगा में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का है।
Barabanki News : मनरेगा मजदूर परेशान, 90 करोड़ अटके, तीन माह से नहीं मिला पैसा
Feb 21, 2024 17:14
Feb 21, 2024 17:14
- अमृत सरोवर से लेकर गौशाला तक की कई योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पा रही
- भुगतान के अभाव में मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्य प्रभावित हो रहे
मनरेगा मजदूर रोजगार से वंचित
जिले में करीब 4.64 लाख जॉब कार्डधारक हैं, लेकिन इनमें से करीब दो लाख को ही मनरेगा से रोजगार मिल पाता है। समय पर भुगतान नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर रोजगार से वंचित हो रहे हैं। वर्तमान में मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिकों का 54.72 करोड़ रुपये बकाया है। राजमिस्त्रियों की बात करें तो उन्हें करीब 2.22 करोड़ रुपये दिए जाने हैं। सामग्री मद में 28.53 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा रोजगार सेवक, एपीओ और तकनीकी सहायक समेत 900 कर्मचारियों पर करीब 3.36 करोड़ रुपये बकाया है।
नवंबर में हुआ था भुगतान
पिछले नवंबर में मनरेगा से भुगतान हुआ था, लेकिन राशि के अभाव में पुराना भुगतान भी शत-प्रतिशत नहीं हो सका। तब से भुगतान की प्रक्रिया लंबित है। भुगतान के अभाव में मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अमृत सरोवर से लेकर गौशाला तक की कई योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पा रही हैं। संयुक्त आयुक्त मनरेगा अनिल कुमार पांडे ने प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखकर सूचित किया है कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सामग्री मद के तहत पिछले वित्तीय वर्ष के कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को भुगतान के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी। इस संबंध में सभी ब्लॉकों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन पर्याप्त बजट न होने के कारण यह धनराशि अपर्याप्त साबित होगी।
बजट पर्याप्त न होने से धनराशि नाकाफीमनरेगा में काम करने वाले कुशल व अकुशल श्रमिकों के साथ ही सामग्री व अन्य देयकों के भुगतान के लिए बिल जमा कर दिए गए हैं। शासन से बजट मिलते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।-ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा
संयुक्त आयुक्त मनरेगा अनिल कुमार पांडेय की ओर से प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिखकर बताया गया है कि सोमवार को सामग्री मद में पूर्व के वित्तीय वर्षों में कुशल व अकुशल श्रमिकों को भुगतान के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि सुबह 11 बजे उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर सभी ब्लॉकों को पत्र लिखा गया है, लेकिन पर्याप्त बजट न होने से यह धनराशि नाकाफी ही साबित होगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें