बाराबंकी जिले में 5 अगस्त को नहर के किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है।
Barabanki News : तानों से आहत होकर युवक ने की थी हत्या, आरोपी पहले भी जा चुका जेल
Aug 12, 2024 16:58
Aug 12, 2024 16:58
यह है पूरा मामला
घटना की शुरुआत 5 अगस्त को हुई, जब देवा थाना क्षेत्र के मामापुर गांव के निवासी अशोक कुमार यादव का शव नहर के किनारे मिला था। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अशोक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और भानु यादव पुत्र रामनरेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, और देवा पुलिस की टीम को जांच में लगाया। पुलिस ने मैन्युअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा के आधार पर मामले की गहराई से जांच की, जिसके बाद आज आरोपी भानु यादव को देवा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने किया हत्या के कारण का खुलासा
पुलिस पूछताछ में भानु यादव ने खुलासा किया कि वह पहले भी दुष्कर्म जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। इसी बात को लेकर अशोक उसे अक्सर चिढ़ाता और ताने मारता था। अशोक की इन बातों से आहत होकर भानु ने अशोक की हत्या की योजना बनाई। एक दिन मौका पाकर उसने लकड़ी के लठ्ठे से अशोक पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भानु ने शव को नहर के किनारे फेंक दिया, ताकि घटना को दुर्घटना के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच ने इस हत्या के मामले को सुलझा दिया।
पुलिस ने बरामद किया हत्या में इस्तेमाल लठ्ठ
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लठ्ठे को बरामद कर लिया है और आरोपी भानु यादव को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है। इस खुलासे से न केवल अशोक के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है, बल्कि इलाके में भी एक संदेश गया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
Also Read
15 Jan 2025 04:44 PM
अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें