Barabanki News : तानों से आहत होकर युवक ने की थी हत्या, आरोपी पहले भी जा चुका जेल

तानों से आहत होकर युवक ने की थी हत्या, आरोपी पहले भी जा चुका जेल
UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Aug 12, 2024 16:58

बाराबंकी जिले में 5 अगस्त को नहर के किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है।

Aug 12, 2024 16:58

Barabanki News : बाराबंकी जिले में 5 अगस्त को नहर के किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी भानु यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी का लठ्ठा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने रोज़-रोज़ के तानों से परेशान होकर इस घातक कदम को उठाया।

यह है पूरा मामला
घटना की शुरुआत 5 अगस्त को हुई, जब देवा थाना क्षेत्र के मामापुर गांव के निवासी अशोक कुमार यादव का शव नहर के किनारे मिला था। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। अशोक के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और भानु यादव पुत्र रामनरेश यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, और देवा पुलिस की टीम को जांच में लगाया। पुलिस ने मैन्युअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा के आधार पर मामले की गहराई से जांच की, जिसके बाद आज आरोपी भानु यादव को देवा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने किया हत्या के कारण का खुलासा
पुलिस पूछताछ में भानु यादव ने खुलासा किया कि वह पहले भी दुष्कर्म जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। इसी बात को लेकर अशोक उसे अक्सर चिढ़ाता और ताने मारता था। अशोक की इन बातों से आहत होकर भानु ने अशोक की हत्या की योजना बनाई। एक दिन मौका पाकर उसने लकड़ी के लठ्ठे से अशोक पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भानु ने शव को नहर के किनारे फेंक दिया, ताकि घटना को दुर्घटना के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच ने इस हत्या के मामले को सुलझा दिया। 

पुलिस ने बरामद किया हत्या में इस्तेमाल लठ्ठ
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लठ्ठे को बरामद कर लिया है और आरोपी भानु यादव को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है। इस खुलासे से न केवल अशोक के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है, बल्कि इलाके में भी एक संदेश गया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Also Read

ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

10 Sep 2024 02:55 PM

बाराबंकी Barabanki News : ठगी का गजब तरीका, सुनकर पुलिस भी हैरान, आप भी जानें कैसे करता था वारदात...

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा गैंग के साथियों के साथ मिलकर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी... और पढ़ें