हाईवे किनारे लोगो ने देखा तेंदुआ ग्रामीणों में दहशत वन विभाग को दी गई सूचना
Barabanki News : हाइवे किनारे तेंदुआ देखकर ग्रामीणों में दहशत, गुस्से में ग्रामीण, जानिये क्यों...
Apr 19, 2024 16:43
Apr 19, 2024 16:43
वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में गुस्सा
मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ इलाके का है। जहां हाइवे किनारे खरसतिया गांव के पास पेट्रोल पंप के पास पंप कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तेंदुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर निरीक्षण कर लौट गई। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कोई खास इंतजाम नहीं किए हैं। इसको लेकर के ग्रामीण दहशत में है। उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है। आरोप है कि वन विभाग ने ठीक से कांबिंग तक नहीं की। सिर्फ खानापूर्ति कर लौट गई। तेंदुआ आसपास के इलाके में ही कहीं छुपा हुआ है, जिसको लेकर के दहशत के साथ ग्रामीणों में गुस्सा भी है।
सोशल मीडिया पर वायरल तेंदुए का वीडियो
लोगों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब खेत में भी जाने से डर लगने लगा है। लोगों और मवेशियों को बचाने के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं है। वन विभाग भी तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रहा है। दूसरी ओर, पुलिस की टीम लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस की टीम लाउड हेलर के माध्यम से घूम-घूमकर लोगों को तेंदुए से सावधान रहने के लिए सचेत कर रही है। वह बता रही है कि जब तक वन विभाग तेंदुए को पकड़ नहीं लेता है, तब तक सतर्क और सावधान रहिए।
एक साल से देखा रहा तेंदुआ
आपको बता दें कि तेंदुआ लगभग एक वर्ष से बाराबंकी जनपद के अलग-अलग क्षेत्र में देखा जाता रहा है। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए कांबिंग की। जाल और पिंजरे लगाने का भी काम किया, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ने में सफलता नहीं मिली।
Also Read
13 Jan 2025 07:53 PM
अयोध्या में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं... और पढ़ें