जनपद में आगामी 17 व 18 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा होगी। आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और ...
Barabanki News : कड़ी निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 42,912 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Feb 16, 2024 12:12
Feb 16, 2024 12:12
- देवा, सतरिख, फतेहपुर, सफेदाबाद, जहांगीराबाद व निंदूरा क्षेत्रों के 22 विद्यालयों व कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया
- परीक्षा दो दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व शाम को 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी
- हर पाली में 10,728 परीक्षार्थी शामिल होंगे, उड़नदस्ता गोपनीय ढंग से निरीक्षण करेगा
स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही के 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बाराबंकी शहर से लेकर देवा, सतरिख, फतेहपुर, सफेदाबाद, जहांगीराबाद व निंदूरा क्षेत्रों के 22 विद्यालयों व कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा दो दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व शाम को 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। हर पाली में 10,728 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ऐसे में चार पालियों में 42,912 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसे देखते हुए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जो भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। उड़नदस्ता गोपनीय ढंग से निरीक्षण करेगा।
खुफिया एजेंसी भी सक्रिय
एलआईयू, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम, साइबर सेल व सोशल मीडिया निगरानी समिति को सक्रिय कर दिया गया है। एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सुरक्षित परीक्षा के लिए तमाम पुलिस टीमें लगाई गई हैं। खुफिया एजेंसी भी सक्रिय है।
मातहत अधिकारियों को निर्देश
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने डी आई ओ एस समेत अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण को सभी मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरा, परिवहन व्यवस्था समेत केंद्र तक आसानी से छात्र पहुंच सके इन तमाम चीजों को लेकर के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें