सभी बेसिक स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) की परीक्षा 25 और 30 नवम्बर को प्रस्तावित है। परीक्षाएं शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हों, इसके लिए बीईओ और प्रधानाध्यापक पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। इसके...
Barabanki News : नेट और नेस परीक्षा की तैयारियां तेज, डीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश...
Nov 07, 2024 13:54
Nov 07, 2024 13:54
डीएम ने दिए ये निर्देश
यह बात जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने लोक सभागार में दोनों परीक्षाओं की तैयारी बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नेस परीक्षा के लिए समस्त परिषदीय विद्यालय, मदरसा, सहायता प्राप्त विद्यालय एवं समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/ कॉलेजों में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों की परीक्षा पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही नेट परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नपत्रों के मुद्रण आदि कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। परीक्षाओं के लिए जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाए जाएं।
विद्यार्थियों को कराया जा रहा है अभ्यास
बीएसए संतोष देव पाण्डेय ने बताया कि सभी बेसिक स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) की परीक्षा 25 और 30 नवम्बर को प्रस्तावित है। वहीं, नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) की परीक्षा 4 दिसम्बर को होगी। जिले के 132 कक्षाओं का चयन एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा करते हुए परीक्षा से पूर्व सूची उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों/ कॉलेजों में कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों को मॉडल प्रश्न पत्रों के द्वारा ओएमआर पर अभ्यास कार्य प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, डायट राजेश आर्या समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
8 Nov 2024 01:17 AM
उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बार के उपचुनाव में जहाँ एक ओर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं... और पढ़ें