Barabanki News : करोड़ों के एलयूसीसी घोटाले में कुर्क होगी जोनल मैनेजर की संपत्ति, ये है पूरा मामला... 

करोड़ों के एलयूसीसी घोटाले में कुर्क होगी जोनल मैनेजर की संपत्ति, ये है पूरा मामला... 
UPT | जोनल मैनेजर के घर पर पहले चल चुका है बुलडोजर।

Jan 17, 2025 16:40

करोड़ों के एलयूसीसी घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार के इनामी घोषित उत्तम सिंह राजपूत और उनकी पत्नी माया की 15 करोड़ कीमत की संपत्तियां नए कानून के तहत जब्त होंगी। इसमें शहर स्थित बाराबंकी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के साथ ही...

Jan 17, 2025 16:40

Barabanki News : करोड़ों के एलयूसीसी घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार के इनामी घोषित उत्तम सिंह राजपूत और उनकी पत्नी माया की 15 करोड़ कीमत की संपत्तियां नए कानून के तहत जब्त होंगी। इसमें शहर स्थित बाराबंकी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के साथ ही लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में स्थित लग्जरी सुविधाओं वाला आलीशान मकान भी शामिल है। पुलिस ने दोनों संपत्तियों को जब्त करने के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

क्या है पूरा मामला
चिट एंड फंड कंपनी एलयूसीसी के संचालक कई राज्यों के हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया लेकर फरार है। बाराबंकी में कंपनी से जुड़े लोगों पर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिले के निवासी उत्तम सिंह राजपूत व उनकी पत्नी माया भी एलयूसीसी कंपनी में अहम पदों पर थे। इन पर कई केस दर्ज हैं। एक मुकदमे में उत्तम को कंपनी के यूपी जोन का हेड बताया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। बाराबंकी शहर में इनका एक मकान, एक अस्पताल व लखनऊ में एक आलीशान कोठी है।

संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शीघ्र
शहर स्थित इनके मकान का एक हिस्सा ग्रीन बेल्ट में होने के कारण आंशिक रूप से ही ढहाया गया है। मुकदमे के आधार पर पुलिस ने नए कानून बीएनएस की धारा 107 के तहत उत्तम व माया की अपराध से अर्जित लखनऊ-अयोध्या मार्ग के किनारे जमुरिया नाले के पीछे स्थित बाराबंकी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर व लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र में स्थित कोठी का सर्वे कर चुकी है। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि इन दोनों संपत्तियों को जब्त किए जाने की कार्रवाई जल्दी पूरी होगी।

Also Read

राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

17 Jan 2025 11:34 PM

अयोध्या मिल्कीपुर में प्रचार के दौरान भाजपा नेता को आया हार्ट अटैक : राधेश्याम त्यागी टिकट नहीं मिलने से थे परेशान, खतरे से बाहर

भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी को शुक्रवार को प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया। वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। और पढ़ें