कुमारगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आमने-सामने तेज रफ्तार दो बाइक टकराई है। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक एक महिला व बालक घायल है...
कुमारगंज में भीषण सड़क हादसा : आमने-सामने हुई बाइक की टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल
Sep 13, 2024 01:36
Sep 13, 2024 01:36
- घायलों में दो युवक, एक महिला व चार वर्ष का एक बच्चा शामिल
- प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देख हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए
Ayodhya News : अयोध्या - रायबरेली राजमार्ग पर गुरुवार को कुमारगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आमने-सामने तेज रफ्तार दो बाइक टकराई है। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक एक महिला व चार वर्ष का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालात गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुत पूरे हितलाल गांव निवासी संजय कुमार मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी उषा व 4 साल के बेटे आर्यन को लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ गांव अपनी ससुराल जा रहे थे। जैसे ही बीसा का पुरवा सिधारी बाजार संपर्क मार्ग स्थित खपड़े मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आ रहे थे। जिससे दोनों में आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार सभी लोग रोड़ पर बाइक के साथ इधर-उधर पड़े थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस और एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए 100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मो. इमरान को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
इलाज कर रहे डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ विकास यादव ने संजय कुमार पुत्र सुनील, उषा पत्नी संजय कुमार व 4 साल के बेटे आर्यन व दूसरा बाइक सवार चांद बाबू पुत्र सिराज अहमद का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्रेग्नेंट महिला ऊषा की हालत नाजुक
डॉक्टर ने बताया कि घायल उषा की हालत गंभीर बनी हुई है वह प्रेग्नेंट भी है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचे एनडीए चौकी प्रभारी अभय सिंह ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुमारगंज पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Oct 2024 04:45 PM
चुनाव आयोग ने देश के 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। मिल्कीपुर की सीट पर फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। और पढ़ें