अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन इतिहास के पन्नों में एक महत्वपूर्ण अध्याय बन गया है। प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली 14 कोसी परिक्रमा है...
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा : श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सेवा शिविरों ने बढ़ाई श्रद्धा की भावना
Nov 09, 2024 22:22
Nov 09, 2024 22:22
- प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ऐतिहासिक शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा
- लाखों भक्तों में उत्साह, 14 कोस तक गूंजता रहा जय श्रीराम का उदघोष
Ayodhya News : अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन इतिहास के पन्नों में एक महत्वपूर्ण अध्याय बन गया है। प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली 14 कोसी परिक्रमा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष के साथ परिक्रमा में शामिल हुए। पूरे मार्ग में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला, और हर कुछ किलोमीटर की दूरी पर प्रशासन ने नि:शुल्क सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा।
श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या के नयाघाट से शुरू होकर यह परिक्रमा कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शननगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट व झुनकीघाट होते हुए वापस नयाघाट पर समाप्त हुई। इस मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैम्पों की व्यवस्था की गई थी, जहां श्रद्धालुओं को दवाइयां, गर्म पानी, चाय और विश्राम की व्यवस्था प्रदान की गई। श्री सेवा संस्थान ने इस सेवा कार्य में प्रमुख भूमिका निभाई।
सेवा शिविरों ने बढ़ाई श्रद्धा की भावना
इस धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। प्रशासन ने एटीएस की टीम को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया था और परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई। श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख से अधिक होने का अनुमान है। हालांकि, इस ऐतिहासिक अवसर के बावजूद यातायात व्यवस्था में कुछ खामियां देखने को मिलीं। अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान हुए। लेकिन एसपी सिटी और क्षेत्राधिकारी ने स्थिति का तुरंत संज्ञान लिया और बेतरतीब चल रहे ई-रिक्शा को डायवर्ट करके जाम को समाप्त किया।
Also Read
12 Nov 2024 09:15 PM
जनपद के थाना पूराकलंदर में तैनात कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह मंगलवार दोपहर में ड्यूटी के लिए.... और पढ़ें