सरोजनी नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक 15 वर्षीय किशोर की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह किशोर का शव बाहर निकाला
Lucknow News : लिफ्ट में फंसने से किशोर की मौत, शोरूम में था सफाईकर्मी
Jan 10, 2025 21:49
Jan 10, 2025 21:49
लिफ्ट के दरवाजे में फंसा पैर
पुलिस के मुताबिक, पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर- 5 निवासी शैलेंद्र राजवंशी का 15 वर्षीय बेटा शरद राजवंशी पिछले एक महीने से सरोजनी नगर स्थित एक बिल्डिंग में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे शरद लिफ्ट से तीसरी मंजिल से नीचे आ रहा था, तभी उसका पैर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने से पहले ही शरद ने दम तोड़ दिया।
सफाईकर्मी के रूप में था कार्यरत
यह घटना सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग में हुई, जो लखीमपुर के गोला गोकरननाथ निवासी सुरेश अग्रवाल की है। इस बिल्डिंग में अशोक लीलैंड के वाहन शोरूम और एजेंसी का संचालन हो रहा है, जहां शरद सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था।
कर्मियों ने लिफ्ट से निकाला बाहर
घटना के बाद लिफ्ट मैन अनिल प्रजापति को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने लिफ्ट चेक की और पाया कि शरद दूसरी मंजिल पर फंसा हुआ है। इसके बाद फायर स्टेशन और पुलिस को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों ने शरद को लिफ्ट से बाहर निकाला और उसे लोकबंधु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read
10 Jan 2025 10:38 PM
इंदिरानगर इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। और पढ़ें