अयोध्या में श्रीराम मंदिर : भूमि पूजन के आज चार साल पूरे, जानें कितना पूरा हुआ काम...

भूमि पूजन के आज चार साल पूरे, जानें कितना पूरा हुआ काम...
UPT | अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर।

Aug 05, 2024 12:14

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के आज चार साल पूरे हो गए। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में यज्ञमंडप के अलावा कुबेर टीला पर अनुष्ठान चल रहा है। पांचवीं वर्षगांठ से पहले सम्पूर्ण निर्माण पूरा करने पर...

Aug 05, 2024 12:14

Ayodhya News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के आज चार साल पूरे हो गए। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में यज्ञमंडप के अलावा कुबेर टीला पर अनुष्ठान चल रहा है। पांचवीं वर्षगांठ से पहले सम्पूर्ण निर्माण पूरा करने पर जोर है। श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर के भूमि पूजन का चौथा साल सावन के आज तीसरे सोमवार को पूरा हो गया। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में स्थित यज्ञमंडप में विविध ग्रंथों के पारायण के साथ हवन का अनुष्ठान चल रहा है। इसके साथ ही कुबेर टीला पर स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक के साथ अन्य अनुष्ठान का क्रम भी चल रहा है। सोमवार को राम मंदिर को फूलों से सुसज्जित कर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र ने बताया कि तिथि तो खास है, लेकिन अब मंदिर निर्माण हो चुका है तो पूजा-अर्चना व अनुष्ठान एवं उत्सव चलता रहेगा।
 
शृंगार आरती के लिए दो सहयोगी तैनात 
उधर, राम मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए तीर्थक्षेत्र के पदाधिकारी विशेष सतर्क हैं। यही कारण है कि ब्रह्ममुहूर्त से शुरू होने वाली रामलला की मंगला आरती व उसके बाद शृंगार आरती में सहयोग के लिए चारो वरिष्ठ पुजारियों के अलावा दो अन्य सहयोगी भी तैनात कर दिए गये हैं। पुजारियों की प्रशिक्षण योजना के प्रमुख आचार्य एवं दिल्ली स्थित वेद विद्यालय के व्याकरण विभागाध्यक्ष आचार्य केशव प्रसाद शर्मा के अतिरिक्त एक प्रशिक्षु अभ्यर्थी शामिल हैं। इन दोनों को रविवार को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी। इन्होंने प्रातः छह बजे शृंगार आरती के दौरान वरिष्ठ पुजारियों के साथ सहयोग किया। दूरदर्शन में शृंगार आरती के सजीव प्रसारण के दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारियों के साथ इनकी तस्वीरें भी कैद हुईं। इसके पहले 11 सहायकों को भी सहयोग में नियुक्त किया है, जो गर्भगृह के बाहर घंटा-घड़ियाल को बजाने व स्तुति पाठ में सहयोग कर रहे हैं।

निर्माण की तस्वीर साझा की 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रथम और द्वितीय तल के निर्माण की तस्वीर साझा की। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नियमित रूप से मंदिर निर्माण की प्रगति की सूचनाओं को जनमानस के बीच साझा करने के लिए सोशल मीडिया में निर्माणाधीन कार्यों की अलग-अलग तस्वीरों को साझा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल के निर्माण की तस्वीरों को साझा किया गया। इन अलग-अलग तस्वीरों में पहली तस्वीर राम मंदिर के प्रथम तल के मुख्य प्रवेश द्वार की है। इस प्रवेश द्वार का अधिकांश निर्माण पूरा हो चुका है। इसके साथ दूसरी तस्वीर में एक तरफ प्रथम तल के फर्श निर्माण के अलावा अलग-अलग मंडपों (गूढ़ी गू मंडप व नृत्य मंडप) के ऊपर सुरक्षात्मक प्रबंध का कार्य चल रहा है।

द्वितीय तल के निर्माण की प्रगति 
दो अन्य तस्वीरों में द्वितीय तल के निर्माण की प्रगति दिख रहीं हैं, जिनमें एक तस्वीर ड्रोन से ली गई है। इसमें साफ दिख रहा है कि द्वितीय तल की दीवारों को निर्धारित ऊंचाई प्राप्त हो गई है। राम मंदिर के निर्माण की संरचना में नीचे से ऊपर की ओर निर्माण किया जा रहा है और भूतल से लेकर प्रथम व द्वितीय तल वृताकार दिखाई दे रहा। एलएण्डटी के अभियंताओं के अनुसार, राम मंदिर के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक फर्श से छत के बीच ऊंचाई 19.5 फीट है। बताया गया कि द्वितीय तल पर दो लेयर पत्थरों की दीवार खड़ी हो गई है, जिनकी ऊंचाई करीब आठ फीट है। 

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें