सनसनी पैदा कर देने वाली 4.30 लाख की लूट का पुलिस ने महज 18 घण्टे में ही धमाकेदार खुलासा किया है। दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब पूछताछ के आधार पर फरार साजिशकर्ता को दबोचने की फिराक में है। लूट का वाकया...
Ayodhya News : सनसनीखेज लूट का 18 घंटे में खुलासा, सीसीटीवी ने बताया बदमाशों का पता...
Jan 07, 2025 16:09
Jan 07, 2025 16:09
- लखीमपुर से पुराना ट्रैक्टर खरीदने आए व्यापारी से की थी लूट।
- लखीमपुर के ही निकले दोनों गिरफ्तार लुटेरे, साजिशकर्ता फरार।
Ayodhya News : सनसनी पैदा कर देने वाली 4.30 लाख की लूट का पुलिस ने महज 18 घण्टे में ही धमाकेदार खुलासा किया है। दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब पूछताछ के आधार पर फरार साजिशकर्ता को दबोचने की फिराक में है। लूट का वाकया रूदौली थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित रामनरेश होटल के पास का है। जहां लखीमपुर खीरी जनपद का व्यवसायी पुराना ट्रैक्टर खरीदने आया था।
सीसीटीवी दिखाया रास्ता
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बलवंत चौधरी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेन्स कर लूट की घटना का खुलासा किया। बक़ौल एसपी ग्रामीण रूदौली के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में लूट की घटना के अनावरण के लिए टीम बनाई गई थी। हाइवे स्थित रामनरेश होटल के पास ट्रैक्टर खऱीदने आये व्यवसायी से स्वैटर, मोबाइल चार्जर, कम्बल तथा कैश 4,30,000 रुपये लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने का टास्क दिया गया। लूट के संबंध में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। रूदौली पुलिस ने आपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का सफल अनावरण किया है।
सीओ के नेतृत्व में बनाई थीं 04 टीमें
क्षेत्राधिकारी रूदौली के निर्देशन में 04 टीमों को घटना के अनावरण में लगाया गया था। पुलिस टीम व एण्टी थेप्ट सेल ने 18 घण्टे लगातार अथक मेहनत कर घटना का सफल अनावरण किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को टिकैतनगर मार्ग पर भेलसर के पास से समय सुबह करीब 03.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूटे गए रुपये, बैग, दो टच स्क्रिन मोबाइल बरामद हुआ है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार लुटेरे और पकड़ने वाली पुलिस टीम
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपना नाम असद निवासी ग्राम सेमरावा थाना मेतौली जनपद लखीमपुर खीरी और अक्षय कश्यप निवासी ग्राम अकबरपुर थाना मेतौली जनपद लखीमपुर खीरी बताया है। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में संजय मौर्य प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली, इंस्पेक्टर क्राइम शत्रुघ्न यादव, रुदौली कोतवाली के उपनिरीक्षक रतन शर्मा (एण्टी थेप्ट सेल) के अलावा एसआई मनीष कुमार चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर, एसआई मनीष तिवारी, हेड कांस्टेबल विश्व दीपक तिवारी समेत 16 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Also Read
9 Jan 2025 02:35 PM
एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं में बकाये बिल के भुगतान को लेकर कोई उत्साह न दिखने से अधिकारी परेशान हैं। योजना में खराब प्रदर्शन पर सबसे पहले अधीक्षण अभियंता ने विभागीय जिम्मेदारों... और पढ़ें