Ayodhya News : UPPCL की OTS योजना, 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा न करने पर गुल होगी बत्ती 

UPPCL की OTS योजना, 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा न करने पर गुल होगी बत्ती 
UPT | 31 जनवरी तक बकाया बिल जमा न करने पर गुल होगी बत्ती।

Jan 09, 2025 14:48

एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं में बकाये बिल के भुगतान को लेकर कोई उत्साह न दिखने से अधिकारी परेशान हैं। योजना में खराब प्रदर्शन पर सबसे पहले अधीक्षण अभियंता ने विभागीय जिम्मेदारों...

Jan 09, 2025 14:48

Short Highlights
  • ओटीएस के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर छूट का लाभ लेने की अपील।
  • 31 जनवरी तक चलेगी ओटीएस योजना, फिर शुरू होगी कार्रवाई।

Ayodhya News : एक मुश्त समाधान योजना (OTS) का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं में बकाये बिल के भुगतान को लेकर कोई उत्साह न दिखने से अधिकारी परेशान हैं। योजना में खराब प्रदर्शन पर सबसे पहले अधीक्षण अभियंता ने विभागीय जिम्मेदारों पर कार्रवाई की है। इसकी जद में दो अधिशासी अभियंता, दो उपखण्ड अधिकारियों और तीन अवर अभियंता आए हैं। इन पर कार्रवाई की गई है। उपभोक्ताओं पर भी 31 जनवरी के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी। फिलहाल एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) अभी 31 जनवरी तक चलेगी। सोहावल उपखण्ड के अवर अभियंता रजनीश वर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को ओटीएस लाभ लेने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सोहावल में 975 उपभोक्ताओं ने अब तक लाभ लिया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया जमा हुआ है।

जब्त होगा बकायेदारों का मीटर और केबल
अधीक्षण अभियंता राम कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं से बकाया जमा करने के लिए ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया जमा कर छूट का लाभ लेने की अपील की गई है। योजना का द्वितीय चरण एक जनवरी 15 जनवरी तक और तृतीय व अंतिम चरण 16 से 31 जनवरी तक है। इस अवधि में ओटीएस में पंजीकरण कराते हुए छूट का लाभ ले सकते हैं। लेकिन, जिन उपभोक्ताओं द्वारा 31 जनवरी तक ओटीएस में पंजीकरण कराकर बकाया नहीं जमा किया जाएगा तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही उनका मीटर और केबल जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 31 जनवरी के बाद जिनका बकाया रह जाएगा, उनका तार काटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो ट्रांसफार्मर भी हटा दिया जाएगा। इसके अलावा जिस गांव में 90 प्रतिशत तक बकायेदार होंगे, उस गांव का ट्रांसफार्मर खोलकर हटा दिया जाएगा।

खराब प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई
योजना का प्रथम चरण 16 से 31 दिसम्बर तक चला। इस दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले दो अधिशासी अभियंताओं और दो उपखण्ड अधिकारियों और तीन अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल राजकुमार द्वारा की गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में सबसे खराब प्रदर्शन कुमारगंज विद्युत वितरण खण्ड का रहा है। कुमारगंज में लक्ष्य का मात्र छह प्रतिशत ही पंजीकरण ओटीएस में हुआ है। इसके अलावा मिल्कीपुर खण्ड का भी प्रदर्शन खराब पाया गया है। उन्होंने बताया कि खराब प्रदर्शन के कारण अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड कुमारगंज और मिल्कीपुर से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा एसडीओ कुमारगंज मनोज मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रुदौली में मात्र नौ प्रतिशत पंजीकरण कराए जाने पर एक्सईएन मिल्कीपुर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, ओटीएस पंजीकरण में खराब प्रदर्शन, बिना बताए ड्यूटी से गायब रहने पर अवर अभियंता कुमारगंज वेद राम कुमार, अवर अभियंता अमानीगंज मनोज कुमार शर्मा और अवर अभियंता तुलसमपुर उदय प्रताप चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार्जशीट जारी की गई है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पूरे अयोध्या सर्किल में एक से 31 दिसम्बर तक 10 प्रतिशत पंजीकरण हुआ है।

Also Read

चीनी मिल से जहरीला पानी छोड़ने का आरोप, जांच के लिए भेजा सैंपल

9 Jan 2025 09:15 PM

अंबेडकरनगर अंबेडकरनगर की तमसा नदी में मिली मृत मछलियां : चीनी मिल से जहरीला पानी छोड़ने का आरोप, जांच के लिए भेजा सैंपल

अंबेडकरनगर की तमसा नदी में गुरुवार को अचानक बड़ी संख्या में मछलियों और अन्य जलचर प्राणियों के मरने से हड़कंप मच गया... और पढ़ें