सुल्तानपुर में फिरौती के लिए किडनैप बच्चे की हत्या : कारोबारी पिता से मांगे 5 लाख रुपये, 35 घंटे बाद मिला शव, मां बेसुध

कारोबारी पिता से मांगे 5 लाख रुपये, 35 घंटे बाद मिला शव, मां बेसुध
UPT | सुल्तानपुर में फिरौती के लिए किडनैप बच्चे की हत्या

Nov 27, 2024 11:22

कर्ज में डूबे आरोपी ने बच्चे के कारोबारी पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पिता रकम देने को तैयार थे, लेकिन उससे पहले ही आरोपी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।

Nov 27, 2024 11:22

Sultanpur News : सुल्तानपुर जिले के गांधी नगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कक्षा 4 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय ओसामा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। आरोप है कि कर्ज में डूबे आरोपी ने बच्चे के कारोबारी पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पिता रकम देने को तैयार थे, लेकिन उससे पहले ही आरोपी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को 35 घंटे बाद बच्चे का शव आरोपी के घर से बरामद हुआ। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई

घर के बाहर से गायब हुआ था बच्चा
गांधी नगर के तंबाकू कारोबारी शकील का बेटा ओसामा सोमवार शाम घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया। परिवार ने पहले खुद उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

फिरौती के लिए आया फोन
ओसामा के लापता होने के बाद शकील के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रकम लाने के लिए एक स्थान का जिक्र किया। शकील रकम जुटाने में लगे हुए थे, लेकिन तब तक पुलिस मामले की जांच में जुट गई।



आरोपी के घर से मिला शव
पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर लिया और बुधवार सुबह उस घर की पहचान की, जहां से लोकेशन मिल रही थी। यह घर शकील के ठीक सामने था। पुलिस ने घर में तलाशी ली, तो वहां ओसामा का शव मिला। बच्चे की मां ने जैसे ही लाश देखी, वह बेहोश हो गईं।

यह भी पढ़ें : यूपी में पान मसाला उत्पादन ठप : ई वे बिल स्कैनिंग अनिवार्य, हर फैक्टरी के बाहर बॉडीवॉर्न कैमरे के साथ 24 घंटे टीमें तैनात

कर्ज के कारण हुई हत्या
पुलिस ने आरोपी आसिफ उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के परिवार ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और इसी वजह से उसने फिरौती मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया। लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने मासूम की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read