लखनऊ-अगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें पांच डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। जब की एक डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई
Nov 27, 2024 11:02
Nov 27, 2024 11:02
पुलिस की सूचना पर सैफई मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ भी मौके पर पहुंच गया था। सभी लखनऊ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारों का मानना है कि झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।
ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस कंट्रोल रूम को 3.43 सूचना मिली थी कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर 196 किलोमीटर संख्या पर दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक को झपकी आने की वजह से डिवाइडर तोड़कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने की वजह से स्कार्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
पुलिस पांचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक डॉक्टर सैफई कॉलेज में पीजी कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ दिलीप सिंह के मुताबिक परिजनों को सूचना देदी गई, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
मृतक डॉक्टर
इस हादसे में डॉ अनिरुद्ध वर्मा, डॉ संतोष कुमार, अरुण कुमार, नरदेव सिंह, एक व्यक्ति अज्ञात जयवीर सिंह की मौत बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी की शिनाख्त हो गई है।
Also Read
27 Nov 2024 11:18 AM
औरैया में छात्रों ने दारोगा के घर पर पथराव कर दिया। जिसमें दारोगा की पत्नी, बेटा समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। और पढ़ें