PM की गणपति पूजा पर टिकैत की आपत्ति : मंगेश यादव एनकाउंटर को बताया झूठा, कंगना पर भी कसा तंज

मंगेश यादव एनकाउंटर को बताया झूठा, कंगना पर भी कसा तंज
UPT | राकेश टिकैत

Sep 13, 2024 20:55

राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के घर गणपति पूजा में भागीदारी पर सवाल उठाया है। टिकैत के अनुसार, इस प्रकार का कदम आपत्तिजनक है और इससे न्यायपालिका की स्वायत्तता पर सवाल उठ सकते हैं...

Sep 13, 2024 20:55

Sultanpur News : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के घर गणपति पूजा में भागीदारी पर सवाल उठाया है। टिकैत के अनुसार, इस प्रकार का कदम आपत्तिजनक है और इससे न्यायपालिका की स्वायत्तता पर सवाल उठ सकते हैं। इसके अलावा, टिकैत ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर भी टिप्पणी की। उनका कहना है कि भाजपा ने कंगना रनौत को इस तरह नियंत्रित किया है जिससे वह विवादास्पद और असंगत बयान देती है।

सुल्तानपुर कार्यक्रम में शामिल हुए थे टिकेत
सुल्तानपुर के तिकुनिया पार्क मैदान में आयोजित एक जनसभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने अपनी बात रखी। टिकैत ने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुलतानपुर में डकैती की घटना सच है, लेकिन एसटीएफ लेकिन एनकाउंटर झूठा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में डर का माहौल बना रही है और विरोध करने वाले लोगों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें डराया जा रहा है। टिकैत ने हाईकोर्ट द्वारा बुलडोजर के दुरुपयोग पर की गई टिप्पणी की सराहना की और कहा कि यूपी में बुलडोजर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने किसानों से नशे से दूर रहने की अपील की।



केंद्र सरकार पर बोला हमला
राकेश टिकैत शुक्रवार को सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे और तिकोनिया पार्क में स्थित कलेक्ट्रेट के सामने एक किसान बैठक को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों को राजनीति का विषय बना रही है। मंच से अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा-आप अपनी शिकायतें लिखा-पढ़ी में दीजिए। जुबान से शिकायत करने की अहमियत नहीं होती है।

पीएम ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा में हिस्सा लिया। उन्होंने पूजा की तस्वीर 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, "सीजेआई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं 50 साल से ज्यादा समय से उच्चतम न्यायालय में और इस संस्था में हूं। मैंने भूतपूर्व और वर्तमान दोनों ही महान न्यायाधीशों को देखा है और हम इस संस्था के प्रति भावुक हैं।'

Also Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने जनपद में चलाया स्वच्छता अभियान

17 Sep 2024 10:03 PM

अयोध्या Ayodhya News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने जनपद में चलाया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। जन्मदिन पर पार्टी नेताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। और पढ़ें