यूपी के सुल्तानपुर जिले में हाल ही में हुए सर्राफा डकैती कांड का प्रमुख आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया। यह एनकाउंटर एसटीएफ और सुलतानपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान...
सुल्तानपुर सर्राफा डकैती कांड : आरोपी हार्डकोर शूटर को एसटीएफ ने एनकाउंटर में किया ढेर, एक लाख का था इनामी
Sep 05, 2024 10:29
Sep 05, 2024 10:29
जानिए कब हुई थी घटना
28 अगस्त को सुलतानपुर के एक सर्राफा की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों रुपये का जेवरात और नगदी लूट ली थी। इस डकैती की वारदात के बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए जांच शुरू की। एसपी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कुल 15 बदमाशों का पता चला है। मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद 11 बदमाश अभी भी फरार हैं।
आरोपी के पास से ये चीजें हुई बरामद
गुरुवार की सुबह डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज (देहात कोतवाली सुलतानपुर) में हाइवे के किनारे एक ऑपरेशन के दौरान आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में मंगेश यादव के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। फिलहाल 10 बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
ये बदमाश है इनामी
इन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है और इनमें से कोई भी सुलतानपुर का निवासी नहीं है। अधिकांश बदमाश अमेठी और उसके आसपास के जिलों जैसे जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और रायबरेली के रहने वाले हैं। डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह, जो अमेठी के भवानीनगर का निवासी है, वर्तमान में रायबरेली जेल में बंद है। उसे पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। इन बदमाशों पर घोषित इनाम की सूची में फुरकान उर्फ गुज्जर, अनुज प्रताप सिंह, अरबाज, विनय शुक्ला, मंगेश यादव उर्फ कुम्भे, अंकित यादव उर्फ शेखर, अजय यादव उर्फ डीएम, अरविन्द यादव उर्फ फौजी, विवेक सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, और एक अज्ञात अरबाज का साथी शामिल है। इन सभी बदमाशों को पकड़े जाने के लिए पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय हैं।
Also Read
7 Sep 2024 04:22 PM
जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम विदुषी सिंह को इस मामले की जांच सौंपते हुए निर्देशित किया कि रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए। जांच के तहत यह पता लगाया जाएगा कि एनकाउंटर की परिस्थितियों में कोई अनियमितता तो नहीं थी... और पढ़ें