राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
UPT | राहुल गांधी

Jan 02, 2025 14:57

सुल्तानपुर की MP/MLA विशेष कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की जिरह जारी रही...

Jan 02, 2025 14:57

Sultanpur News : सुल्तानपुर की MP/MLA विशेष कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, जिसमें नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की जिरह जारी रही। इस मामले में कोर्ट ने जिरह पूरी न होने पर इसे जारी रखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 10 जनवरी, 2024 निर्धारित की। यह मामला 2018 में कर्नाटक में आयोजित चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी द्वारा अमित शाह पर की गई टिप्पणियों से जुड़ा हुआ है। सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

अमित शाह पर की थी टिप्पणी
2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह पर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद भाजपा नेता विजय मिश्रा ने सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल की टिप्पणी से उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। इस मामले में पांच साल लंबी कानूनी प्रक्रिया चली और जब राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो दिसंबर 2023 में अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद फरवरी 2024 में राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया और अपनी जमानत प्राप्त की।



राहुल गांधी ने साजिश का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने 26 जुलाई, 2024 को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और आरोप लगाया कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। इसके बाद कोर्ट ने वादी विजय मिश्रा को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोर्ट ने कई तारीखों को स्थगित किया, जिसमें 12 अगस्त और 23 अगस्त को वादी के स्वास्थ्य कारणों के चलते सुनवाई नहीं हो पाई। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को भी सुनवाई में विलंब हुआ, जब वादी के अधिवक्ता ने मुकदमे में व्यस्तता का हवाला देते हुए समय की मांग की।

कई बार टल चुकी है सुनवाई
अक्टूबर और नवंबर में भी सुनवाई कई बार टली क्योंकि कोर्ट के जज छुट्टी पर थे। विशेष कोर्ट ने 31 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख तय की थी, लेकिन दीपावली के अवकाश के कारण यह सुनवाई भी स्थगित हो गई। इसके बाद 5 नवंबर को भी जज की छुट्टी के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। नवंबर में 23 तारीख को फिर से सुनवाई टल गई क्योंकि दीवानी कोर्ट में विधिक कार्यशाला का आयोजन था। इसके बाद दिसंबर में 4 और 16 तारीख को अगली तारीखें सुनवाई के लिए निर्धारित की गईं। अगले कुछ दिनों में कोर्ट में और साक्ष्य प्रस्तुत होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- चंदन गुप्ता हत्याकांड में लखनऊ NIA कोर्ट का फैसला : 28 आरोपी दोषी करार, सजा का ऐलान बाकी

Also Read

मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

4 Jan 2025 07:55 PM

बाराबंकी Barabanki News :  मादक पदार्थ तस्कर पर चला प्रशासन का चाबुक, 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी कुर्क

बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार करवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बड़े मादक पदार्थ तस्कर की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होने की जानकारी... और पढ़ें