Ayodhya News : ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में चोरी करने वाला शातिर चोर सुमित सिंह चढ़ा जीआरपी के हत्थे

ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में चोरी करने वाला शातिर चोर सुमित सिंह चढ़ा जीआरपी के हत्थे
UPT | आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Jul 19, 2024 20:26

जीआरपी उपाधीक्षक राकेश कुमार राय की टीम अयोध्या धाम के प्लेटफार्म 01 के पश्चिमी छोर के पास से गिरफ्तार किया। जो एसी/स्लीपर कोचों से चोरी करता है...

Jul 19, 2024 20:26

Short Highlights
  • बेलऊवां बरियारपुर थाना मालीपुर अंबेडकरनगर का है चोर
  • चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में चढ़ा जीआरपी के हत्थे
Ayodhya News : थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने शातिर चोर को पकड़ने में कामयाबी पाई है। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को जीआरपी अभियान चला रही है।

अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अयोध्या कैन्ट राकेश कुमार राय की टीम अयोध्या धाम के प्लेटफार्म 01 के पश्चिमी छोर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपना नाम सुमित सिंह (20 वर्ष) निवासी बेलऊवां बरियारपुर पोस्ट खजुरी थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर बताया है। पूर्व में एंड्रॉयड फोन चोरी के मामले में जीआरपी को तलाश थी। अभियुक्त ने चोरी की घटना कबूल की। तलाशी में मोबाइल फोन टच स्क्रीन  OPPO F15 कीमत 20,000 रुपये बरामद हुआ, जिसकी रिपोर्ट दर्ज थी।

 पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में  एसी कोचों/स्लीपर कोचों में मोबाइल आदि चोरी करने का कार्य करता है।शातिर किस्म का चोर सुमित सिंह ने बताया कि दिनांक 17/18 की रात्रि में बरेली वाराणसी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाइल अपने पहले के तरीके से चोरी किया था जिसे आज बेचने के लिए  आया था कि पुलिस वालों द्वारा पकड़कर  बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी/उपनिरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा चौकी जीआरपी अयोध्या धाम, आरपीएफ के एएसआई जितेन्द्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जय दयाल चौकी जीआरपी अयोध्या धाम जंक्शन शामिल रहे।

Also Read

आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

19 Sep 2024 08:01 PM

अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राज्यपाल : आनंदीबेन पटेल ने कहा- आत्मनिर्भर बनें और दूसरों को दें रोजगार

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने भाषण में कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के चलते विश्वविद्यालय ने नैक में उच्च ग्रेड A++ प्राप्त किया... और पढ़ें