Ayodhya News : मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का सैलाब, रामलला के दर्शन के लिए लम्बी कतारें

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का सैलाब, रामलला के दर्शन के लिए लम्बी कतारें
UPT | श्रद्धालुओं का सैलाब

Jan 15, 2025 20:14

मकर संक्रांति पर प्रयागराज महाकुंभ के स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने अयोध्या की ओर रुख कर दिया है। बुधवार शाम पांच बजे तक अनुमानित संख्या 6 लाख से अधिक है...

Jan 15, 2025 20:14

Ayodhya News : मकर संक्रांति पर प्रयागराज महाकुंभ के स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने अयोध्या की ओर रुख कर दिया है। बुधवार शाम पांच बजे तक अनुमानित संख्या 6 लाख से अधिक है। देखने से ऐसा लग रहा हो कि रामनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हो। प्रयागराज से मानो हर श्रद्धालु के कदम अयोध्या की ओर मुड़ गए हों। रामघाट से लेकर शहर में जगह-जगह लम्बा जाम लगा है। राम पथ हो या धर्म पथ यहां रामलला के दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या लागतार बढ़ रही है। तिल रखने की जगह नहीं है। हनुमानगढ़ी पर दो किलोमीटर से बड़ी लाइन है। तो श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बैग स्कैनर पॉइंट से सुग्रीव किला तक लंबी लाइन लगी है।अयोध्या क्षेत्र में चार पहिया, दो पहिया वाहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर प्रशासन ने हालांकि व्यापक तैयारियां भी की हैं।

मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांट कर की जा रही निगरानी
श्रद्धालुओं का जनसैलाब ऐसा की एसएसपी को अपना वाहन छोड़कर पैदल ही धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था देखने निकलना पड़ा है। रामनगरी को 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। निगरानी के लिए तीन सीओ को जिम्मा सौंपा गया है। खुफिया एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का असर अयोध्या धाम में भी देखा जा रहा है। काफी संख्या में यहां भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा है। जिससे अयोध्या धाम का सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अलग-अलग जोन और सेक्टर की निगरानी के लिए नोडल बनाए गए हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में लगभग हजारों की संख्या में पुलिस लगी है। सीओ, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी भी तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से की जा रही है।

सरयू घाट से रामजन्मभूमि तक बस एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम
मकर संक्रांति बाद कुम्भ के श्रद्धालुओं का जत्था मां सरयू से आचमन कर हनुमन्तलाल के दर्शन पूजन और प्रभु राम के दर्शन को लगातार पहुंच रहा है। हनुमानगढ़ी में करीब 2.5 किमी तक भक्तों की लंबी लाइन लग गई। राम मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। लोगों ने घंटों लाइन में लगकर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। सरयू के घाट से लेकर रामलला की चौखट तक जय श्रीराम के नारों से रामनगरी गुलजार है। भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी और नागेश्वरनाथ महादेव में दिख रही है।

Also Read

बाराबंकी में हुआ हादसा, एक घायल, आसपास के लोगों ने मलबे से निकाला

15 Jan 2025 07:44 PM

बाराबंकी जर्जर मकान की छत गिरने से युवक की मौत : बाराबंकी में हुआ हादसा, एक घायल, आसपास के लोगों ने मलबे से निकाला

बाराबंकी के कस्बा रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद में जर्जर मकान की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अनीश को मलबे से निकाला, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। और पढ़ें