Ayodhya News : गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट

गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव के दौरान भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट
UPT | मारपीट में घायल युवक।

Oct 10, 2024 19:21

सपा के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय से भी हाथापाई की गयी। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आई है। पुलिस लाइन में सपा के नेता पीड़ितों के साथ पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।

Oct 10, 2024 19:21

Short Highlights
  • सपा नेताओं ने भाजपा नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
  • सपा प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय से भी की गयी हाथापाई 
Ayodhya News : साधन सहकारी समिति मया बाजार में डायरेक्टर पद के लिए नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी व नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक व नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। सपा के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय से भी हाथापाई की गयी। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आई है। पुलिस लाइन में सपा के नेता पीड़ितों के साथ पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड फैजाबाद में नामांकन करने के लिए गुरुवार को सपा प्रत्याशी रविंद्र पाल, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय व अन्य के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि इस बीच भाजपा नेताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सपा प्रत्याशी रविंद्र पाल, शनि यादव व एक अन्य को भी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच अभी कर रही है। 

Also Read

लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और किसान पर किया हमला, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

21 Dec 2024 02:52 PM

बाराबंकी Barabanki News : लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और किसान पर किया हमला, दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में लेखपालों द्वारा एंटी करप्शन टीम और एक किसान पर हमला करने का मामला सामने आया है। और पढ़ें