अनोखा उत्सव : अयोध्या धाम में होती है यमराज की पूजा, लगता है मेला उमड़ती है भीड़

अयोध्या धाम में होती है यमराज की पूजा, लगता है मेला उमड़ती है भीड़
UPT | यमथरा घाट पर मेले में उमड़ी भीड़।

Nov 02, 2024 22:17

रामनगरी में भगवान राम की पूजा के तीसरे दिन यमराज की भी पूजा होती है। यह पूजा दीपावली के तीसरे दिन सरयू नदी के जमथरा घाट पर होती है...

Nov 02, 2024 22:17

Short Highlights
  • सरयू नदी के जमथरा घाट पर साल में एक बार पूजे जाते हैं यमराज।
  • मान्यता है कि भगवान राम ने मांगने पर यमराज को दिया था स्थान।

Ayodhya News : रामनगरी में भगवान राम की पूजा के तीसरे दिन यमराज की भी पूजा होती है। यह पूजा दीपावली के तीसरे दिन सरयू नदी के जमथरा घाट पर होती है। यहां यम द्वितीया नाम से मेला भी लगता है। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु  शामिल होते हैं। मान्यतानुसार भय मुक्त होने के लिए यमराज की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है भगवान राम ने जमथरा घाट पर यमराज को स्थान दिया था। क्योंकि भगवान राम से यमराज ने अयोध्या में रहने का स्थान मांगा था। इसी दिन बहने व्रत रखकर भाई के दीर्घायु की कामना करती हैं। दीपावली में पूजित मूर्ति की भी आज ही की दिन सरयू में विसर्जन होता है।
 

जमथरा घाट पर यम द्वितीया मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भगवान राम की नगरी में वैसे तो भगवान की पूजा रोज होती है, लेकिन साल में एक दिन यमराज का भी आता है और उनकी भी पूजा होती है। काल देवता माने जाने वाले यमराज की पूजा करने यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महाराज यमराज की तपोस्थली पर पूजा अर्चन कर खुद को भयमुक्त करने की कामना करते है। यम द्वितीया पर सुबह से ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर दीर्घायु होने की कामना लेकर यमराज की पूजा अर्चना करते हैं तो बहने व्रत रखकर अपने भाई के कल्याण और दीर्घायु होने की भी कामना लेकर यमथरा घाट पर स्नान और पूजा अर्चना करती है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यमराज ने इस तपोस्थली को अयोध्या माता से प्राप्त किया था। मान्यता है कि यमराज महाराज की पूजा-अर्चना करने वालों को यमराज से भय नहीं लगता। शनिवार को लगे मेले में भारी भीड़ रही। बच्चों को विशेष प्रिय मेले में खिलोने से लेकर तमाम घरेलू वस्तुओं की दुकानें लगती हैं।
 
ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल

किशोर की हालत खतरे से बाहर
यमथरा घाट पर यमद्वितीया के मेले के दौरान रेतिया के डूडा कॉलोनी निवासी एक किशोर धनंजय कुमार पुत्र सूरज गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। जिसको मौके पर मौजूद गोताखोर गोविंदा निषाद और अजीत निषाद ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी में जाकर रेस्क्यू कर बचाया। किशोर की हालत बिगड़ता देख मेले में ड्यूटी कर रहे मीरनघाट चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने अपने हमराही के साथ तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां किशोर का इलाज चल रहा है। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि अब किशोर की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज

Also Read

गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Nov 2024 12:30 AM

अमेठी Amethi News :  गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब अमेठी जिले में प्रदर्शन शुरू हो गया है। बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को बार एसोसिएशन... और पढ़ें