यूपी उपचुनाव 2024 : अयोध्या सांसद का आरोप- सपा और पीडीए के डर से बेतुके बयान दे रहे हैं मुख्यमंत्री योगी

अयोध्या सांसद का आरोप- सपा और पीडीए के डर से बेतुके बयान दे रहे हैं मुख्यमंत्री योगी
UPT | सांसद अवधेश प्रसाद

Nov 11, 2024 16:28

अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सीएम सपा और पीडीए से भयभीत हैं और इसी कारण बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।

Nov 11, 2024 16:28

Ayodhya News : उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों के दौरान राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सीएम योगी सपा और पीडीए से भयभीत हैं और इसी कारण बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री को समझ नहीं आ रहा कि वे सपा के खिलाफ क्या कहें, इसलिए लगातार अप्रासंगिक बयान दे रहे हैं।

बाबा साहब अंबेडकर की ओर से दिए गए अधिकारों का हवाला दिया 
अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के मौलिक अधिकारों को कमजोर करने का इरादा रखती है, लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं होगी। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान के प्रावधानों को खत्म करना चाहती है, लेकिन देश की जनता इस कोशिश को नाकाम करेगी।

सांसद प्रसाद ने योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वे अपने साधु व मुख्यमंत्री पद की गरिमा का पालन करें और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि सपा और पीडीए ही हैं जो प्रदेश और देश के वास्तविक विकास के बारे में सोचते हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि भाजपा को जनता के मुद्दों की परवाह नहीं है, और उनका केवल सत्ता का लोभ है।

ये भी पढ़े : शर्मनाक : सीनियर टीचर पर बैड टच और अश्लील हरकतें करने का आरोप, दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में की शिकायत

Also Read

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

22 Nov 2024 08:40 PM

बाराबंकी Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें