Azamgarh News : पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं ने एक दूसरे पर ईंट पत्थरों से किया हमला

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं ने एक दूसरे पर ईंट पत्थरों से किया हमला
UPT | हमले में घायल महिला।

Jan 02, 2025 19:35

जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। दोनों पक्ष की महिलाओं ने एक दूसरे पर...

Jan 02, 2025 19:35

Azamgarh News : जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। दोनों पक्ष की महिलाओं ने एक दूसरे पर ईंट पत्थरों से हमला कर दी। जिसमें एक महिला का सिर फट गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



क्या है पूरा मामला
वहीं घायल महिला संगीता का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा कूड़ा रखने को लेकर मना करने पर मारपीट की गई। जब यह इस विवाद को किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो इसका संज्ञान पुलिस ने लिया और जांच में जुट गई। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जूरारामपुर गांव में दो पक्षों के महिलाओं द्वारा ईंट पत्थर से हमले करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना का पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर खोजबीन किया गया। पता चला कि इन दोनों पक्षों के बीच पुरानी जमीन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

गिट्टी पर कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ विवाद
इसमें घायल महिला का आरोप है कि बगल में रखे हुए गिट्टी पर कूड़ा फेंकने के दौरान मना करने पर उसके साथ हाथापाई और मारपीट की गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी लोग गुंडे बुलाकर उसके लड़के तथा मुझे जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं। जिसकी शिकायत महिला के द्वारा थाने में दी गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा था। इस बारे में जिला एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि घटना को संज्ञान में लिया गया है। इसकी जांच महाराजगंज थाने के प्रभारी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट
 

Also Read

बोले- हमें जगह दी जाए, तब हटाया जाए, प्रशासन ने हटाई मंडी

6 Jan 2025 06:37 PM

बलिया सब्जी विक्रेताओं का प्रदर्शन : बोले- हमें जगह दी जाए, तब हटाया जाए, प्रशासन ने हटाई मंडी

चित्तू पांडेय चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाए जाने के बाद से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया है। सोमवार दोपहर को एक बार फिर से सब्जी विक्रेताओं ने वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर... और पढ़ें