Azamgarh News : CMO कार्यालय में लगी आग, वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग, फर्नीचर और कागजात जलकर राख

CMO कार्यालय में लगी आग, वेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग, फर्नीचर और कागजात जलकर राख
UPT | CMO कार्यालय में लगी आग।

Dec 08, 2024 23:34

आजमगढ़ के सीएमओ कार्यालय में रविवार शाम स्टोर कक्ष में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त हुई जब सीएमओ कार्यालय...

Dec 08, 2024 23:34

Azamgarh News : आजमगढ़ के सीएमओ कार्यालय में रविवार शाम स्टोर कक्ष में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना उस वक्त हुई जब सीएमओ कार्यालय के दरवाजे पर बेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।



लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने से सीएमओ कार्यालय में रखा फर्नीचर और कागजात भी जलकर खाक हो गए।

ये भी पढ़ें : UP PCS Transfer List : योगी सरकार ने 8 PCS अधिकारियों का किया तबादला, जानिए पूरी डिटेल

अफरा तफरी का माहौल
सीएमओ कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट सीएमओ ऑफिस के कार्यालय में रखे गए थे। जहां आग लगी आग लगने से यह सारे डॉक्यूमेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। हालांकि इस मामले में सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि जहां पर आग लगी वहां कोई महत्वपूर्ण कागज नहीं था लेकिन फिर भी मामले की जांच की जा रही कि कितना नुकसान हुआ है। आग लगने की घटना से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा है।

ये भी पढ़ें : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल : हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समा, 368 फिल्मों में से चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन
 

Also Read

महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

11 Dec 2024 10:38 AM

आजमगढ़ गन्ना लदी ट्राली और पिकअप की भीषण टक्कर : महिला की मौत और 22 लोग घायल, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे मंदुरी के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत हो गई... और पढ़ें