बुधवार को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम शंभू कुमार ने फूलपुर उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय पर लगे कैंपों के अलावा कस्बा...
फूलपुर उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण : एमडी शंभू कुमार ने ओटीएस कार्य और बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
Dec 25, 2024 19:45
Dec 25, 2024 19:45
Azamgarh News : बुधवार को प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम शंभू कुमार ने फूलपुर उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय पर लगे कैंपों के अलावा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे कैम्पों का भी जायजा लिया। शंभू कुमार ने ओटीएस योजना और राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली और बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई का निर्देश दिया।
कर्मचारियों से ओटीएस कार्य की जानकारी ली
साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चल रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया। यह योजना 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चल रही है। शंभू कुमार दोपहर दो बजे अचानक कैंप स्थल पर पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मचारियों से ओटीएस कार्य की जानकारी ली। कार्यकारी सहायक सूरज सरोज और कम्प्यूटर ऑपरेटर विक्रांत देव ने उन्हें बुधवार तक हुए 44 ओटीएस और 2 लाख 74 हजार रुपये की विद्युत राजस्व प्राप्ति का विवरण दिया। इस प्रगति से एमडी संतुष्ट नजर आए और कर्मचारियों को और मेहनत करने का निर्देश दिया।
ओटीएस कार्य की समीक्षा की
इसके बाद शंभू कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से उनके किसी भी समस्या के बारे में पूछा। किसी भी शिकायत के अभाव में वे अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। एमडी ने उपखण्ड क्षेत्र में लगे विभिन्न विद्युत कैम्पों की जानकारी ली और ओटीएस कार्य की समीक्षा की। बकाया धनराशि जमा कराने की गति बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
कैंपों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए
इस दौरान उन्होंने प्रचार-प्रसार बढ़ाने और कैंपों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। वे ओरिलगांव, दीदारगंज, फूलपुर ग्रामीण और तहसील मुख्यालय स्थित कैंपों का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां रजिस्ट्री व धन जमा की जानकारी ली। सभी अधिकारियों की उपस्थिती और कार्य में तत्परता को देखकर शंभू कुमार संतुष्ट दिखे। उन्होंने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, ना जमा करने पर विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Also Read
26 Dec 2024 07:03 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित रहने पर रोक दिया है। और पढ़ें