Azamgarh News : वाराणसी एडीजी ने की कार्रवाई, सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 15 लोग इंटर स्टेट गैंग में रजिस्टर्ड

वाराणसी एडीजी ने की कार्रवाई, सपा विधायक रमाकांत यादव समेत 15 लोग इंटर स्टेट गैंग में रजिस्टर्ड
UPT | वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया।

Dec 02, 2024 00:53

 वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव समेत 15 लोगों पर कार्रवाई की है। आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा से...

Dec 02, 2024 00:53

Azamgarh News : वाराणसी के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव समेत 15 लोगों पर कार्रवाई की है। आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा से सपा विधायक रमाकांत यादव और उनके गिरोह के 15 सदस्यों को रजिस्टर्ड किया है। यह गिरोह अब इंटर स्टेट गैंग 42 के नाम से जाना जाएगा। इस समूह के लोगों पर हत्या और देशी शराब की दुकानों पर जहरीली शराब बेंचने जैसे जघन्य अपराध करने का आरोप है।



गैंग का कोड नंबर IR- 42 होगा
वाराणसी एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त सपा विधायक रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन अर्जित के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ में हत्या एवं अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को इंटर स्टेट गैंग के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। इस गैंग का कोड नंबर IR- 42 होगा। 

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा- गरीब महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है साड़ी बैंक

इंटर स्टेट गैंग में 15 लोग शामिल
एडीजी पीयूष मोर्डिया द्वारा रजिस्टर्ड किए गए इंटर स्टेट गैंग में 15 लोग शामिल हैं। इन सदस्यों में रंगेश यादव जिसके ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी। रंगेश यादव जौनपुर का निवासी है। जबकि सूर्यभान दीदारगंज थाना क्षेत्र का, पुनीत कुमार यादव, दीदारगंज, रामभोज अहिरौला, अशोक यादव फूलपुर, मोहम्मद फहीम अहिरौला थाना क्षेत्र का निवासी है। पंकज यादव दीदारगंज, मोहम्मद नदीम अहिरौला, मोहम्मद कलीम अहिरौला, मोहम्मद नईम, अहिरौला, मोहम्मद सलीम, अहिरौला, शहबाज अहिरौला, नसीम नेता उर्फ नसीम रूपाईपुर अहिरौला, रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार, वाराणसी के काशीपुर का जबकि जोयन्ता कुमार मिश्रा पश्चिम बंगाल के 24 परगना का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : यूपी में 76वां जिला 'महाकुंभ मेला' : विश्व के सबसे बड़े आयोजन के लिए अनोखी व्यवस्था, अधिसूचना जारी, 67 राजस्व ग्राम शामिल होंगे

 2022 में हुई थी घटना
21 फरवरी 2022 को आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में जहरीली शराब बोलट नंबर वन पीने से 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी। जिस ठेके से यह जहरीली शराब बिकी थी। वह ठेका समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव का था।

सपा विधायक जेल में हैं बंद
इस मामले में तत्कालीन जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों पर गैंगेस्टर और 12 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस की विवेचना में समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का नाम इस पूरे मामले में आया था। 26 जुलाई 2022 से इस मामले में सपा के बाहुबली विधायक जेल में बंद है। 

Also Read

कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

4 Dec 2024 07:14 PM

बलिया दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन बंद करने पर भड़के सांसद : कोहरे के नाम पर की सेवा बंद, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी ... और पढ़ें