मृतक के बेटे विनोद चौहान ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि उनके परिवार की राम सेवक चौहान के परिवार के साथ पुरानी रंजिश है...
पूर्व प्रधान हत्या मामला : बेटे ने 10 लोगों पर लगाया आरोप, बोला- गवाही रोकने के लिए मारी गई गोली
Oct 01, 2024 18:53
Oct 01, 2024 18:53
- आलमपुर गांव में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
- 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- आरोपियों ने बयान न देने की दी थी धमकी
बयान रोकने के लिए उठाया कदम
विनोद चौहान ने कहा कि उनकी पत्नी इसरावती देवी ने 22 सितंबर को राम सेवक के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसका बयान सोमवार को होना था। आरोपियों ने उनके पिता को बयान न देने की धमकी भी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि शुभम चौहान ने हाल ही में धमकी दी थी कि उनके घर में जल्द ही एक हत्या होने वाली है। इस रंजिश के चलते ही आरोपियों ने 30 सितंबर को हत्या की घटना को अंजाम दिया।
इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला
पुलिस को दी गई शिकायत में विनोद ने कहा कि आरोपियों ने उनके पिता को तब गोली मारी, जब वह सुबह बरामदे में सो रहे थे। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। विनोद ने शुभम चौहान, अभिषेक चौहान, राम सेवक चौहान, सुरेन्द्र, हरेन्द्र, वीरेन्द्र, अभिषेक, धर्मेन्द्र, जयसिंह और चंदन को नामजद किया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, आलमपुर गांव के पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान रविवार रात को अपने परिवार के साथ भोजन के बाद बरामदे में सो गए थे। रात में अज्ञात हमलावर ने उनकी हत्या कर दी, लेकिन परिजनों को इस घटना की जानकारी नहीं मिली। सोमवार सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने चारपाई के नीचे खून देखा और पास जाकर देखा कि श्रीराम चौहान की मृत्यु हो चुकी थी, जिससे घर में चीख-पुकार मच गई।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं इस हत्याकांड की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले के खुलासे के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में पूर्व प्रधान की हत्या से सनसनी : चुनावी रंजिश को लेकर वारदात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Also Read
11 Oct 2024 07:07 PM
यह घटना उस समय हुई जब तीन बच्चे तालाब से फूल तोड़ने निकले थे। इनमें से दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। यह घटना शकरकोला ग्राम सभा में एक प्राथमिक स्कूल के पास स्थित तालाब के किनारे हुई... और पढ़ें