Ballia News : मॉब लिंचिंग व बुल्डोजर नीति के खिलाफ एआईएमआईएम ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

मॉब लिंचिंग व बुल्डोजर नीति के खिलाफ एआईएमआईएम ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
UPT | कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

Jul 16, 2024 21:33

मॉब लिंचिंग व उत्तर प्रदेश सरकार की बुल्डोजर नीति के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान...

Jul 16, 2024 21:33

Ballia News : मॉब लिंचिंग व उत्तर प्रदेश सरकार की बुल्डोजर नीति के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद यह सरकार बुल्डोजर चलाकर लोगों को बेघर बनाने पर तुली हुई है। जनता का इस सरकार से मोह भंग हो चुका है। हम लोग राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देश में हो रही मांबलीचिंग की घटनाओं से जनता में आक्रोश है। ऐसे दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलानी चाहिए। ताकि समाज में इस तरह की घटना पर रोक लगे। 

यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्वांचल के सचिव कारी जफर, पूर्वांचल के पूर्व सचिव कालिका प्रसाद, जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम, जिला महासचिव समसीर अहमद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद, जिला सचिव गण फरीद अहमद मुराद, दीपक यादव, शकील अहमद, खुर्शीद अहमद, रसड़ा विधानसभा के प्रभारी मुराद अहमद, सिकंदरपुर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, सदर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन, बांसडीह विधानसभा के अध्यक्ष समतुल्लाह अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष नेहाल अहमद, यूथ के जिला सचिव शहबाज अहमद, जिला कार्यकारिणी के सदस्य नियाज अहमद, सनाउल्लाह खान, छोटन राजभर, त्रिभुवन राम, राम कुमार राजभर,सिराजुल हक आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

27 Nov 2024 03:26 PM

मऊ जल शक्ति मंत्री ने किया सिकड़ीकोल माइनर का निरीक्षण : किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

सिकड़ीकोल माइनर क्षेत्र के 20 गांवों के किसानों ने लंबे समय से पानी की कमी की शिकायत की थी। किसानों का कहना है कि रबी और खरीफ सीजन में माइनर में मांग के अनुसार पानी नहीं छोड़ा जाता, जिससे उनकी खेती प्रभावित होती है। और पढ़ें