Ballia News : अमिताभ ठाकुर बोले-विधानसभा चुनाव में यूपी के 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आजाद अधिकार सेना 

अमिताभ ठाकुर बोले-विधानसभा चुनाव में यूपी के 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आजाद अधिकार सेना 
UPT | पत्रकार वार्ता करते आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर।

Jun 11, 2024 00:04

अमिताभ ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इसके लिए उनकी पार्टी ने अभी से ही योग्य प्रत्याशियों का चयन करना शुरू कर दिया है। उनके नामों की घोषणा समय रहते कर दी जाएगी। कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता का भरपूर गलत फायदा उठाया।

Jun 11, 2024 00:04

‌Ballia News : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बलिया में सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें बलिया के सभी सात विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इसके लिए उनकी पार्टी ने अभी से ही योग्य प्रत्याशियों का चयन करना शुरू कर दिया है। उनके नामों की घोषणा समय रहते कर दी जाएगी। कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता का भरपूर गलत फायदा उठाया। इसमें बिना अनुमति के तमाम बैनर, होर्डिग लगाए जाने से लेकर अधिकारियों के माध्यम से भीड़ जुटाना तक शामिल है।

अमिताभ ठाकुर ने कोतवाली बलिया में दरोगा नेकराम यादव द्वारा फोन करके विवेचना के लिए खुलेआम पांच हजार रुपये मांगे जाने का ऑडियो सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने को अत्यंत गंभीर बताया और कहा कि यह मौजूदा सरकार में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की बानगीभर है। प्रेसवार्ता के दौरान उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नूतन ठाकुर, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील सर्राफ, अवधेश ठाकुर, नर्मदेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे। 

Also Read

 सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

22 Nov 2024 07:48 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ विकास के लिए दिल्ली तक पहुंचाएंगे आवाज : सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें