बलिया में पटरी दुकानदारों ने कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों और गरीब दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया गया...
बलिया में ठंड में अर्धनग्न प्रदर्शन : पटरी दुकानदारों ने बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ जताया विरोध, सातवें दिन भी धरना जारी
Jan 16, 2025 18:11
Jan 16, 2025 18:11
Ballia News : बलिया में पटरी दुकानदारों ने कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों और गरीब दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया गया। दुकानदारों का आरोप है कि उनके व्यवसाय को खत्म करने के लिए जबरदस्ती उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनकी मदद के लिए ऋण दे रहे हैं।
गांधीनगर रोडवेज ओवरब्रिज के नीचे प्रदर्शन
गांधीनगर रोडवेज ओवरब्रिज के नीचे यह प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें वृद्ध महिला और बच्चे भी शामिल हैं। उनका कहना है कि उनके पास जीविका का कोई और साधन नहीं है और प्रशासन से पुनः अपनी दुकानें स्थापित करने की अपील कर रहे हैं। यह धरना सातवें दिन भी जारी रहा, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई वार्ता नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अपनी जान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पुनः दुकान लगाने का मौका नहीं मिलेगा, उनका विरोध जारी रहेगा। उनका कहना है कि उनके व्यवसाय को सरकारी योजना के तहत बढ़ावा मिल रहा था, लेकिन अब प्रशासन द्वारा उन्हें काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
प्रशासन की नीति पर उठाया सवाल
इस विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन की नीति पर सवाल उठाया है और पटरी दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर डाला है। वे चाहते हैं कि उनके साथ न्याय हो और उनकी दुकानें पुनः स्थापित की जाएं ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
Also Read
16 Jan 2025 05:50 PM
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बीती रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इससे दो ने इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया... और पढ़ें