Ballia News : अधिवक्ताओं ने कोतवाली गेट के सामने कानूनगो को पीटा, धन उगाही का लगाया आरोप

अधिवक्ताओं ने कोतवाली गेट के सामने कानूनगो को पीटा, धन उगाही का लगाया आरोप
UPT | अधिवक्ताओं द्वारा कानूनगो को पीटे जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

Aug 07, 2024 22:25

 शहर कोतवाली गेट के सामने बुधवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने विकास खंड सोहांव के मौजा करेंजा क्षेत्र के कानूनगो की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भगदड़...

Aug 07, 2024 22:25

Short Highlights
  • वकीलों ने कानूनगो पर लगाया धन उगाही का आरोप
  • दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर, छानबीन में जुटी पुलिस
  • 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर राजस्वकर्मियों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Ballia News : शहर कोतवाली गेट के सामने बुधवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने विकास खंड सोहांव के मौजा करेंजा क्षेत्र के कानूनगो की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।अधिवक्ताओं का आरोप है कि राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं। जबकि कानूनगो व लेखपालों का कहना है कि प्रभारी कोतवाली के नहीं रहने पर हम लोग वापस लौट रहे थे, तभी अधिवक्ता ओमप्रकाश व हर्षित दुबे समेत 10 की संख्या म पहुंचे लोगों ने कोतवाली गेट के सामने कानूनगो मोतीलाल राम की जमकर पिटाई कर दी और आवेदन पत्र को फाड़कर नारेबाजी करने लगे। इस मामले में दोनों पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

शहर कोतवाली गए हुए थे कानूनगो
बता दें कि यूपी के सुल्तानपुर जिला निवासी मोती लाल राम बलिया के विकास खंड सोहांव ब्लॉक के करेंजा गांव अंतर्गत कानून के पद पर तैनात हैं, जो छह जुलाई को एसडीएम बलिया के आदेश के क्रम में करेंजा गांव निवासी वादी प्रेमशंकर यादव के आवेदन पर विवादित जमीन पर नापी करने हल्का लेखपाल विपिन सिंह के साथ गए हुए थे, जहां उन लोगों द्वारा गाली गलौज, जाति सूचक शब्द व मारपीट कानूनगो के साथ की गई। जिनके विरुद्ध तहरीर लेकर सात जुलाई को पीड़ित कानूनगो मोतीलाल राम अपने कुछ साथियों के साथ शहर कोतवाली गए हुए थे, जहां प्रभारी निरीक्षक के नहीं रहने पर वे लोग वापस लौट रहे थे। आरोप है कि तभी अधिवक्ता ओम प्रकाश व उनके पुत्र हर्षित दुबे समेत अज्ञात 10 लोगों ने कोतवाली गेट के सामने उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें कानूनगो को काफी चोटें आई।

बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं लेखपाल व कानूनगो
बता दें कि घटना की जानकारी होने पर अन्य अधिवक्तागण कोतवाली पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि जनपद के लेखपाल व कानूनगो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं। उनके द्वारा मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है। उधर अधिवक्ताओं की ओर से वादी प्रेम शंकर यादव निवासी चौरा ने तहरीर दिया और उसमें उल्लेख किया है कि सात जुलाई को हम अपने अधिवक्ता के साथ तहसील बलिया में एसडीएम से शिकायत करने गए हुए थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा
हल्का कानूनगो मोतीलाल राम व लेखपाल विपिन सिंह ने उनसे 50 हजार रुपये मांगा और कहा कि बिना पैसा दिए काम नहीं होगा। जब विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज किया गया। जब बाहर निकला तो दोनों ने उनके पॉकेट से पांच हजार रुपए छीन लिया। इस मामले में दोनों पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। कोतवाली पहुंचे राजस्व कर्मचारियों के संगठन ने चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्याप स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Also Read

किशोरी से दुष्कर्म मामले में सड़क पर उतरे लोग, कार्रवाई को लेकर किया सड़क जाम

25 Nov 2024 08:14 PM

मऊ Mau News : किशोरी से दुष्कर्म मामले में सड़क पर उतरे लोग, कार्रवाई को लेकर किया सड़क जाम

मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ बीते दिनों स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रोककर जबरदस्ती ट्यूबवेल में ले जाकर दुष्कर्म... और पढ़ें