Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Nov 26, 2024 06:00
Nov 26, 2024 06:00
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य ने विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाया है। प्रदेश में न सिर्फ बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ है, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। योगी सरकार की ऊर्जा नीति के कारण प्रदेश अब एक ऐसे राज्य के रूप में उभर रहा है, जो पहले अंधेरे में डूबा था, लेकिन अब नए ऊर्जा स्रोतों और विकास के साथ रोशन हो चुका है। योगी सरकार ने प्रदेश में कई बड़े और छोटे जलविद्युत परियोजनाओं को विकसित किया है, जिनसे कठिन भौगोलिक इलाकों में ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
आईसीएससी, आईएससी बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सोमवार को आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के लिए डेटशीट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेट शीट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, हाईस्कूल या आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च, 2025 तक शुरू होंगी। जबकि, इण्टर (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी और 5 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 10वीं 12वीं डेट शीट लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा। स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को डाउनलोड करें।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा में लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए नए नियम लागू
गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें लिफ्ट दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए नियम लागू किए गए हैं। तेजी से बढ़ते शहरीकरण और बहुमंजिला इमारतों के विस्तार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने "उत्तर प्रदेश लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम 2024" और "उत्तर प्रदेश लिफ्ट और एस्केलेटर नियमावली 2024" को लागू करने का निर्णय लिया है। इन नए नियमों के तहत, सभी निजी और सार्वजनिक भवनों में लिफ्ट या एस्केलेटर स्थापित करने से पहले स्थानीय सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति होगी धीमी
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से वाहनों की गति सीमा घटाई जाएगी। यह कदम कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। एक्सप्रेसवे के साथ स्थित एमपी-टू एलिवेटेड रोड पर भी फरवरी माह के मध्य तक यह व्यवस्था लागू रहेगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाओं में कमी आएगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे लगभग 24 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 20 किलोमीटर नोएडा क्षेत्र में आता है। इस मार्ग पर पिछले कुछ वर्षों में कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं, खासकर कोहरे के दौरान।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
नोएडा मेट्रो में निकली वैकेंसी
मेट्रो में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) में नौकरी करने का एक शानदार मौका है। NMRC ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारिख 19 दिसंबर 2024 है। विभाग ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nmrcnoida.com पर नोटिफिकेशन के रूप में जारी की है। इस भर्ती के तहत जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद को भरा जाएगा। इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ सहित कई जनपदों में निपुण एसेंसमेंट परीक्षा स्थगित
प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जनपदों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय स्कूलों के बंद होने के कारण लिया गया है। 25 और 26 नवंबर को लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर और कानपुर में निपुण परीक्षा आयोजित होनी थी। अब इन जनपदों में परीक्षा नई तारीखों पर होगी। वहीं, 27 और 28 नवंबर को गोरखपुर, वाराणसी और चित्रकूट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेरठ, अलीगढ़ और झांसी मंडल के लिए भी यही तारीख तय की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर