बलिया के रेवती सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स के पिण्डहरा आवास पर स्थित प्राइवेट प्रसव केन्द्र में बुधवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत...
Ballia News : रेवती सीएचसी में जच्चा-बच्चा की मौत, नर्स समेत तीन पर मुकदमा, पूछताछ में जुटी पुलिस
Dec 05, 2024 19:17
Dec 05, 2024 19:17
प्रसव केन्द्र में भर्ती कराया
परिजनों ने गांव की आशा बहू मीना देवी की सलाह पर पिण्डहरा स्थित स्टाफ नर्स मंजू सिंह के आवास पर प्रसव केन्द्र में भर्ती कराया था। प्रसव के लिए बीस हजार रूपया तय हुआ था। परिजनों ने चार हजार रुपया नगद तथा आठ हजार रूपया यूपीआई से भुगतान किया था।
ये भी पढ़ें : Pratapgarh News : भैरव बाबा मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था का दिखा अद्भुत नजारा
लापरवाही का आरोप
शेष आठ हजार रुपया प्रसव के बाद भुगतान करना था। रात लगभग दस बजे महिला सुधा को मृत बच्चा पैदा हुआ। प्रसव के बाद देर रात महिला की हालत भी गंभीर हो गई तथा महिला की भी मौत हो गई। परिजनों ने नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुधा व बच्चे के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें : रामजानकी विवाह उत्सव में शामिल हुए सीएम योगी : बोले-अनेक पूज्य संतों का केंद्र बिंदु रहा जानकी महल
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
पुलिस ने नर्स मंजू सिंह को भी हिरासत में ले लिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि महिला के देवर ईश्वर चंद साहनी की तहरीर पर स्टाफ नर्स पिण्डहरा गांव निवासी मंजू सिंह उनके पति नंदकुली सिंह व रूकूनपुरा गांव निवासी आशा बहू मीना देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।
Also Read
21 Dec 2024 07:15 PM
जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समंदरपुर गांव में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। और पढ़ें