कार्यशाला को संबोधित करते समय किसान की मौत : अचानक बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से गई जान, आयोजन हुआ स्थगित

अचानक बिगड़ी तबीयत, हार्ट अटैक से गई जान, आयोजन हुआ स्थगित
UPT | symbolic image

Oct 18, 2024 19:34

बलिया में जिला कृषि विभाग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को एक किसान को संबोधित करते समय हार्ट अटैक आ गया...

Oct 18, 2024 19:34

Ballia News : बलिया में जिला कृषि विभाग के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को एक किसान को संबोधित करते समय हार्ट अटैक आ गया। घटना लगभग साढ़े 12 बजे हुई, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : कहा- कोई पर्सनल लॉ इसके आड़े नहीं आ सकता, दिशा-निर्देश भी किया जारी

संबोधन के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गए
बताया जा रहा है कि जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैया के निवासी 65 वर्षीय जयप्रकाश यादव कार्यशाला के दौरान किसानों को संबोधित कर रहे थे। वे नींबू की बागवानी से लाभ अर्जित करने की जानकारी साझा कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह संबोधन के दौरान अचानक गिरकर बेहोश हो गए। आस-पास मौजूद किसानों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश यादव मछली और नींबू उत्पादन के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते थे, जिससे उनकी एक अलग पहचान बनी थी।



जनपद में शोक की लहर दौड़ गई
घटना के बाद कार्यशाला तुरंत रोक दी गई, जिससे किसानों के बीच थोड़ी अफ़रा-तफ़री मच गई थी। सभा को बीच में ही रोककर सभी जयप्रकाश यादव के उपचार में जुट गए, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Also Read

 सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

22 Nov 2024 07:48 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ विकास के लिए दिल्ली तक पहुंचाएंगे आवाज : सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें