ददरी मेले के नंदीग्राम में पहुंचे घोड़े, खच्चर और गधे : नगर पालिका को चार दिनों में हुई सिर्फ 28800 रुपये की कमाई

नगर पालिका को चार दिनों में हुई सिर्फ 28800 रुपये की कमाई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 04, 2024 17:39

नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार जनपद स्तर पर नहीं किए जाने के कारण ददरी मेले के नंदीग्राम पशु मेले में पशुओं की आवक कम हो गई है। इसका मुख्य कारण लम्पी बीमारी के कारण दो-तीन सालों से नंदीग्राम पशु मेले का आयोजन न होना भी बताया जा रहा है।

Nov 04, 2024 17:39

Short Highlights
  • पशुपालकों को पता नहीं, ददरी मेले में शुरू हो गया पशु मेला
  • प्रचार-प्रसार के अभाव में नंदीग्राम में पशुओं की आवक हुई कम
  • लंपी बीमारी के कारण दो सालों से नहीं लगा पशु मेला

Ballia News : हर साल की तरह इस साल भी भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेले का नंदीग्राम दिवाली और भैया दूज के बाद शुरू हो गया है। इसी क्रम में नगर निगम प्रशासन पशु व्यापारियों और नंदीग्राम में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है। नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार जनपद स्तर पर नहीं किए जाने के कारण ददरी मेले के नंदीग्राम पशु मेले में पशुओं की आवक कम हो गई है। इसका मुख्य कारण लम्पी बीमारी के कारण दो-तीन सालों से नंदीग्राम पशु मेले का आयोजन न होना भी बताया जा रहा है।

नगर पालिका व जिला प्रशासन ने नहीं लगाया होर्डिंग व बैनर
जिले के विभिन्न तहसील, चौराहा एवं बॉर्डर पर नंदीग्राम पशु मेला का प्रचार- प्रसार करने के लिए होर्डिंग या बैनर लगाया गया होता तो नंदीग्राम मेले में पशुओं की भरमार लग गई होती। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके कारण नंदीग्राम मेले में जहां दीपावली और भैया दूज बाद चहलकदमी बढ़ जाती और नगर पालिका को भी आमदनी होती।


प्रचार-प्रसार के अभाव में पशुओं की आवक हुई कम
बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति कार्तिक शुक्ल पक्ष के प्रथमा तिथि से ददरी मेले के नंदीग्राम मेले की शुरुआत हो जाती है। दीपावली व भैया दूज पर्व बीतने के बाद बैल व बछड़ों के विभिन्न नस्ल नंदीग्राम मेले में पहुंचना शुरू कर देते थे। लेकिन इस वर्ष प्रचार-प्रसार के अभाव में पशुओं की आवक नंदीग्राम मेले में नहीं हो सकी है। 

पशुपालकों को पता नहीं, ददरी मेले में शुरू हो गया पशु मेला
नंदीग्राम मेले में गदहे व खच्चर के साथ ही कुछ घोड़े मेले में पहुंचे। जिले व आस पास के जिले के पशु व्यापारियों को पता नहीं है कि इस वर्ष नंदी ग्राम पशु मेला लगा है। कारण कि लम्पी बीमारी के कारण दो-तीन वर्षों से नंदीग्राम मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। पशुपालकों का कहना था कि नगर पालिका एवं जिला प्रशासन को जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं जिले के बॉर्डर पर होर्डिंग एवं बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करना चाहिए था।

चार दिन में नपा को मात्र 28800 रुपये की हुई आमदनी
हालांकि मेला पहुंचे कुछ पशु व्यापारियों ने बताया कि डाला छठ के बाद पशुओं की आवक बढ़ सकती है। जबकि नंदीग्राम मेले में कुछ व्यापारी पशुओं का इंतजार करते नजर आए। आपको बता दें कि चार दिन में नंदीग्राम मेले से नगर पालिका प्रशासन को एंट्री के नाम पर 28000 रुपये प्राप्त हुए। जबकि दो दिन में दो घोड़े बेचे गए हैं। जिसमें रजिस्ट्रेशन के नाम पर 800 प्राप्त हुआ। जबकि पहले यह लाखों में पहुंच जाता था।

ये भी पढ़ें:-  ददरी मेला 2024 : महर्षि भृगु की तपोस्थली पर भव्य आयोजन, 5 अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई

Also Read

 युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

5 Nov 2024 09:11 AM

बलिया बलिया में दबंग ने पड़ोसी को मारी गोली : युवक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजौली गांव में सोमवार की देर रात दबंग युवक ने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी, संयोग अच्छा रहा कि गोली युवक के बांह में जाकर लगी। गोली चलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया.... और पढ़ें