बांसडीह तहसील अंतर्गत एक राजकीय सस्ते गले की दुकान के दो बोरी राशन के साथ एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान काफी देर तक नोंक-झोंक हुई। जिसका वीडियो...
बलिया न्यूज : सरकारी खाद्यान्न काला बाजार में ले जाते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा, जानिये फिर क्या हुआ...
Mar 21, 2024 18:35
Mar 21, 2024 18:35
- दो बोरी राशन ले जाते समय लोगों ने की घेराबंदी,
- व्यापारी और ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
व्यापारी और ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने गाड़ी पर दो बोरी राजकीय सस्ते गले की दुकान से सरकारी राशन लेकर जा रहा है। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि सरकारी राशन को काला बाजार में बेचने का धंधा लंबे समय से चल रहा है। आशंका है कि यह राशन भी काला बाजार में जा रहा था। इस दौरान व्यापारी और ग्रामीणों के साथ नोकझोंक भी हुई है। ग्रामीण वीडियो में कह रहे हैं कि कोटेदार से राशन मांगने पर वह हमेशा कम देता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस से की है। वायरल वीडियो महादानपुर गांव के पास का बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी शिकायत
ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील क्षेत्र के कई सस्ते गल्ले की दुकानों से दिन के उजाले एवं रात के अंधेरे में राशन की कालाबाजारी की जाती है। इसकी शिकायत पहले भी ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई।
Also Read
23 Nov 2024 07:37 PM
जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बलिया के तत्वावधान में 'ददरी मेला खेल महोत्सव' दो से पांच दिसंबर तक मेला स्थित खेल मैदान पर आयोजित किया जाएगा, जो प्रत्येक वर्ष की तरह ऐतिहासिक खेल महोत्सव होगा। और पढ़ें