जिले के सहतवार थाना अंतर्गत ग्राम अतरदरिया में चार दिन से लापता एक युवती का शव गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। शव मिलते ही गांव में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके…
Ballia News : घर से चार दिन से लापता युवती का पेड़ से लटकता मिला शव
Jul 05, 2024 03:06
Jul 05, 2024 03:06
- पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का किया निरीक्षण
- ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
Ballia News : जिले के सहतवार थाना अंतर्गत ग्राम अतरदरिया में चार दिन से लापता एक युवती का शव गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटकता मिला। शव मिलते ही गांव में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव के बाहर बगीचे में शीशम के पेड़ से लटकती हुई मिली युवती
बता दें कि सपना चौहान पुत्री दयाशंकर चौहान निवासी अतरदरिया थाना सहतवार का पिछले चार दिनों से कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजन खोज- खोज के थक गए थे। अंततः परिजनों ने 30 जून को सहतवार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस सपना की खोजबीन में जुटे ही थे कि गुरुवार की सुबह गांव के बाहर बगीचे में शीशम के पेड़ की डाली से लटकती हुई युवती की लाश देखी गई। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया तो युवती की शिनाख्त सपना चौहान पुत्री दयाशंकर चौहान के रूप में की गई।
सपना की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने चार दिन पूर्व दर्ज कराई थी
बताते चलें कि सपना की गुमशुदगी की रिपोर्ट सहतवार थाने में परिजनों ने चार दिन पूर्व दर्ज कराई थी। मौके पर मुकामी पुलिस के साथ ही फारेन्सिक टीम, उपजिलाधिकारी बांसडीह, सीओ बांसडीह और उच्चाधिकारीगण घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।परिजन को आशंका तथा ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक सपना की किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। उधर पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने गांव के कई लोगों से संबंध में पूछताछ की है। साथ ही मृतका के मोबाइल नंबर तक की भी जांच- पड़ताल की जा रही है।
Also Read
9 Jan 2025 09:24 PM
आजमगढ़ में फूलपुर क्षेत्र के नेवादा गांव में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई, जब वह लूट की घटना का शिकार हुआ। दीपचंद राजभर और विजई बाइक से घर लौट रहे थे... और पढ़ें