Ballia News : शैक्षणिक प्रगति एवं सफलता को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच बातचीत जरूरी - अनुपम मिश्रा

शैक्षणिक प्रगति एवं सफलता को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच बातचीत जरूरी - अनुपम मिश्रा
UPT | दशम् एवं द्वादश की अभिभावक गोष्ठी संपन्न।

Oct 26, 2024 20:13

जनपद के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में कक्षा दशम् एवं द्वादश की अभिभावक गोष्ठी संपन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य...

Oct 26, 2024 20:13

Ballia News : जनपद के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में कक्षा दशम् एवं द्वादश की अभिभावक गोष्ठी संपन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के उपजिलाधिकारी और पूर्व छात्र भैया अनुपम मिश्रा रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश राय और प्रबंधक संजय कुमार कश्यप उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय कराया और स्वागत किया।



मुख्य अतिथि पूर्व छात्र भैया अनुपम मिश्रा एसडीएम गोरखपुर ने बताया कि शैक्षणिक प्रगति और सफलता को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच बातचीत महत्वपूर्ण है। माता-पिता और शिक्षकों के बीच सहयोग से छात्रों और अभिभावकों में सशक्तिकरण की भावना पैदा होती है। अभिभावक गोष्ठी में अभिभावकों ने अपने भैयाओं के समस्याओं को विद्यालय के समक्ष रखा और विद्यालय के द्वारा सभी समस्याओं के समाधानों को लेकर निराकरण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई गई।

ये भी पढ़ें : Mau News : मऊ में जमीन विवाद के चलते युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि छात्रों के सर्वोत्तम हित तब पूरे होते हैं जब माता-पिता और शिक्षकों के बीच व्यापक सहयोग होता है। जब माता-पिता और शिक्षक खुले तौर पर और प्रभावी ढंग से संवाद कर सकते हैं, तो वे शैक्षिक परिणामों का समर्थन करने के लिए एकजुट होकर छात्रों के लिए बेहतर सीखने का माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं।

य़े भी पढ़ें : फूलपुर उपचुनाव में कांग्रेस की सख्ती : निर्दलीय नामांकन भरने पर जिला अध्यक्ष को पद से हटाया, सपा को दिया समर्थन

शिक्षण व्यवस्था से अभिभावक संतुष्ट दिखे
एक सफल अभिभावक के सहयोग के लिए, आपको शिक्षकों के साथ निरंतर बातचीत करने की आवश्यकता होती है। संगोष्ठी में अन्य बिंदुओं पर अभिभावकों ने अध्यापकों से चर्चा की है। उधर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था से अभिभावक संतुष्ट दिखे और अच्छा करने के लिए अभिभावकों के द्वारा भी विद्यालय को कई सुझाव दिए।

Also Read

 सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

22 Nov 2024 07:48 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ विकास के लिए दिल्ली तक पहुंचाएंगे आवाज : सांसद धर्मेंद्र यादव ने की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में जनपद की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई... और पढ़ें