मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में शनिवार सुबह जमीन विवाद के बाद एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में पहले भी इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो चुकी थी।
Mau News : मऊ में जमीन विवाद के चलते युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
Oct 26, 2024 19:51
Oct 26, 2024 19:51
- रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर हुआ विवाद
- ग्राम प्रधान ने लाइसेंसी पिस्तौल से युवक पर चलाई गोली
अतिक्रमण को लेकर हुआ था विवाद
घटना के अनुसार, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ। डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाकर सुलह करवाई। हालांकि, दोपहर के समय उसी रास्ते को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया, जिसके दौरान ग्राम प्रधान ने लाइसेंसी पिस्तौल से युवक अनुराग राय (26) को गोली मार दी।
हालत गंभीर होने पर किया गया रेफर
गोली लगने के बाद युवक को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल अनिल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायल युवक को वाराणसी भेजने की व्यवस्था की।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिलने की बात कही है, लेकिन स्थानीय लोगों में आक्रोश है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Also Read
24 Nov 2024 08:55 PM
यूपी शूटिंग बाॅल संघ के तत्वावधान में बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकाडमी के खेल मैदान में रविवार को 43वां जूनियर शूटिंग बाॅल स्टेट चैम्पियनशिप सकुशल संपन्न... और पढ़ें