Ballia News : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जिले के सभी विकास खंडों में आयोजित होगा रोजगार मेला

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जिले के सभी विकास खंडों में आयोजित होगा रोजगार मेला
Uttar Pradesh Times | बलिया।

Jan 07, 2024 18:08

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अरुण कुमार यादव ने बताया कि जिले के सभी 17 विकास खंडों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

Jan 07, 2024 18:08

Ballia News : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अरुण कुमार यादव ने बताया कि जिले के सभी 17 विकास खंडों में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत राजकीय व निजी आईटीआई अथवा किसी भी शैक्षिक योग्यता आधारित करने वाले अभ्यर्थी को रोजगार से जोड़े जाने के लिए आठ से 31 जनवरी 2024 तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अपने शैक्षिक /तकनीकी योग्यता, मूल प्रमाण पत्र, आधार एवं फोटो के साथ रोजगार मेले में क्रमवार ब्लॉक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तक होना अनिवार्य।

कहां-कहां आयोजित होगा मेला
आठ जनवरी को विकास खंड गड़वार, 10 जनवरी को सीयर, 11 जनवरी को बेलहरी, 12 जनवरी को बैरिया, 13 जनवरी को चिलकहर, 16 जनवरी को दुबहड़, 17 जनवरी को बेरूआरबारी , 18 जनवरी को हनुमानगंज, 19 जनवरी को मनियर, 20 जनवरी को मुरलीछपरा, 22 जनवरी को नगरा, 23 जनवरी को नवानगर, 24 जनवरी को पंदह, 27 जनवरी को रसड़ा, 29 जनवरी को रेवती, 30 जनवरी को बांसडीह और  31 जनवरी को सोहांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
 

Also Read

छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, 17 से 23 सितंबर तक चलेगा समारोह

19 Sep 2024 07:47 PM

बलिया जेएनसीयू में दीक्षांत सप्ताह का भव्य आयोजन : छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, 17 से 23 सितंबर तक चलेगा समारोह

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। जिसने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों में छात्र छात्राएं बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रह... और पढ़ें