बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अल्पसंख्यकों पर हो रहे इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंसा, दमन और अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति बलिया ने शहर के जपनिनगंज स्थित रामलीला मैदान में विशाल आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया।
Ballia News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति का आक्रोश प्रदर्शन
Dec 04, 2024 01:05
Dec 04, 2024 01:05
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश जी गोरखपुर ने चिंता जताई
आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश जी गोरखपुर ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा की गंभीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके मंदिरों, घरों और कार्यालयों में लूटपाट और आगजनी की जा रही है, साथ ही बड़े पैमाने पर महिलाओं के साथ बलात्कार और धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हालात पाकिस्तान की तरह हो रहे हैं, जहां हिंदू समाज को आतंकित किया जा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए और इस्कान बांग्लादेश के प्रमुख स्वामी चिन्मय कृष्ण की बिना शर्त रिहाई के लिए भी आह्वान किया।
ISKCON बांग्लादेश के प्रमुख की बिना शर्त रिहाई की मांग
कार्यक्रम के बाद प्रदर्शनकारियों ने रामलीला मैदान से एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर चौराहा, ओकडेनगंज पुलिस चौकी, चित्तू पांडेय चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली। यहां हिंदू रक्षा संघर्ष समिति बलिया के जिला संयोजक रामकुमार तिवारी ने विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा।
भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के मंगलदेव चौबे, श्रीनाथ मठ के प्रमुख कौशलेंद्र गिरी, विद्या भारती के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, गायत्री परिवार के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे, इस्कान बलिया के आनंद गौरांग, आर्य समाज के वेद प्रकाश वैदिक, नारी शक्ति की डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, व्यापारी समाज के रजनीकांत, विजय नारायण पांडेय, भाजपा के देवेंद्र यादव और सरदार देवेंद्र सिंह चावला सहित हजारों लोग शामिल हुए।
Also Read
4 Dec 2024 07:14 PM
बलिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कोहरे के नाम पर नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद करने पर नाराजगी जताते हुए रेल मंत्री अश्वनी ... और पढ़ें