Baliya News : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Uttar Pradesh Times | Fire

Jan 05, 2024 14:22

बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में एक मकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। मुहल्लेवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...

Jan 05, 2024 14:22

Baliya News : बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में एक मकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। मुहल्लेवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

क्या थी पूरी घटना ?
बता दें कि सिंहपुर में वीरू कनौजिया का मकान है जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता है। बीती रात लगभग दस बजे बजे अचानक मकान में शार्ट- सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं उठते देख मुहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा मकान में रहे परिवार के सदस्य जैसे-तैसे चिल्लाते हुए बाहर निकले। मुहल्ले के लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के लपेट में आकर मकान के अंदर रखे करीब लाखों रुपये के कीमती सामान जलकर राख हो गए। घटना के बाद घंटे तक लोगों में आफरा तफरी का माहौल रहा। गनीमत यह रहा कि समय से आग पर काबू पा लिया गया वरना आस पड़ोस के घर में आग की लपटें पहुंचकर बड़ा नुकसान पहुंचा सकती थीं। पीड़ित वीरू कन्नौजिया के अनुसार आग में लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। जिसमें फ्रीज, इन्वर्टर, कपड़ा व जेवरात सहित घरेलू सामान शामिल हैं।

Also Read

छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह,  23 सितंबर तक चलेगा समारोह

19 Sep 2024 07:47 PM

बलिया जेएनसीयू में दीक्षांत सप्ताह का भव्य आयोजन : छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, 23 सितंबर तक चलेगा समारोह

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता के निर्देशन में षष्ठम् दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन 17 से 23 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। जिसने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों में छात्र छात्राएं बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रह... और पढ़ें