बलिया खेल न्यूज : पतार क्रिकेट टीम ने गोशलपुर को 69 रनों से हराकर कोटवारी प्रीमियर लीग कप पर किया कब्ज़ा

पतार क्रिकेट टीम ने गोशलपुर को 69 रनों से हराकर कोटवारी प्रीमियर लीग कप पर किया कब्ज़ा
UPT | विजेता टीम को सम्मानित करते अतिथि

Mar 31, 2024 20:18

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी स्थित सिद्दिकीया इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में रविवार को आयोजित कोटवारी प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला गाजीपुर के ही पतार क्रिकेट टीम...

Mar 31, 2024 20:18

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी स्थित सिद्दिकीया इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में रविवार को आयोजित कोटवारी प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला गाजीपुर के ही पतार क्रिकेट टीम एवं गोशलपुर क्रिकेट टीम के बीच में खेला गया। जिसमें पतार की टीम ने गोसलपुर को 69 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया।

पतार टीम ने बनाए 198 रन
सिद्दिकीया इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रही कोटवारी प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगाता का रविवार को फाइनल मैच आयोजित किया गया। इस दौरान महंत कौशलेंद्र गिरी ने फीता काटकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाईनल मैच पतार क्रिकेट टीम एवं गोशलपुर क्रिकेट टीम के बीच में खेला गया। इस दौरान गोशलपुर टीम के कप्तान अज्जू कुमार ने टास जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिस पर पतार की टीम ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। जिसमें आशु सिंह ने धुआंधार 71 रनों के साथ गौतम 43, अमित 24 एवं राहुल ने 37 रनों का योगदान दिया। 

मैन ऑफ द मैच आशु सिंह और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे राहुल सिंह 
इसके बाद जवाब में खेलने उतरी गोसलपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। पूर्व प्रधानाचार्य रामविलास यादव एवं समाजसेवी ऋषभ सिंह ने विजेता टीम के कप्तान राहुल सिंह को कप देकर सम्मानित किया। पतार क्रिकेट टीम की तरफ से मैन ऑफ द मैच आशु सिंह एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट राहुल सिंह रहे। एम्पायर की भूमिका में सिट्टू सिंह, संतोष कुमार, स्कोर अवनीश सिंह एवं उद्घोषक की भूमिका में राहुल सिंह तथा शुभम सिंह रहे। समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र सिंह, आलोक सिंह, आर्यन कुमार, शिबू आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Also Read

ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

26 Nov 2024 09:41 PM

आजमगढ़ आजमगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश : ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगे 190 करोड़, ऐसे तलाशते थे कस्टमर

आजमगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन जुआ खिलाकर ठगता था। इस गैंग के लोग इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए लोगों... और पढ़ें