Lok Sabha Election 2024 : बलिया के वोटर घर बैठे कर सकते हैं मताधिकार का प्रयोग, पढ़िये पूरी डिटेल...

बलिया के वोटर घर बैठे कर सकते हैं मताधिकार का प्रयोग, पढ़िये पूरी डिटेल...
UPT | भारत निर्वाचन आयोग

Mar 11, 2024 18:23

देश में लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी है। कुछ ही दिनों में चुनावी बिगुल बज सकता है। भारत निर्वाचन आयोग और....

Mar 11, 2024 18:23

Ballia News : देश में लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं। कुछ ही दिनों में चुनावी बिगुल बज सकता है। भारत निर्वाचन आयोग और विभाग के उच्च अधिकारी आगामी चुनाव को शांतिपुर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी में जुटे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्ट बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई है।

घर बैठे कर सकते हैं मतदान
जिला निर्वाचन जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि जनपद के 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बुजुर्ग मतदाता इस बार होने वाले चुनाव में घर बैठे मतदान कर सकते हैं। प्रदेश के लोगों को सूचित किया जाता है कि वह स्वेच्छा से पोस्ट बैलट से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म- 12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

आयोग की बेबसाइट पर उपलब्ध होगा लिंक
उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फॉर्म- 12डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फॉर्म 12-डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होमपेज पर मेनू के अंतर्गत candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है, इसे डाउनलोड करके और भरकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जमा किया जाएगा।

Also Read

पुलिस ने 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्करी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

17 Jan 2025 05:47 PM

बलिया Ballia News : पुलिस ने 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्करी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 40 लाख रुपये की नाजायज हेरोइन के साथ तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें